डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई जनपद एटा में पराली जलाने के मामले में कार्रवाई जारी है, जिलाधिकारी एटा सुखलाल भारती के कड़े निर्देशों के बाद जनपद भर में कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला अलीगंज ब्लॉक के जैथरा थाना क्षेत्र का है, जहां उपजिलाधिकारी अलीगंज पीएल मौर्य ने फगनोल गांव में पराली जलाने के मामले में 6 किसानों पर कार्रवाई कराकर एफआइआर दर्ज कराई है।
17,500 रुपए वसूले किसानों को नोटिस भी जारी किया गया, उसकी सुनवाई के बाद किसानों पर जुर्माना लगाया गया। जिसमें से 4 किसानों से जुर्माना के तौर पर 17,500 रुपए वसूले गए हैं, वहीं शेष दो किसों से भी जुर्माना वसूला जाएगा। उप जिलाधिकारी का कहना है कि अभी भी अगर कोई किसान नहीं मानता है तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन लेखपालों और कृषि विभाग के कर्मचारियो पर भी कार्रवाई होगी जिनके दायरे में पराली जलाई जाएगी।