scriptएल्विश यादव के साथ हुआ एक और कांड, भीड़ से पिटते-पिटते बचे यूट्यूबर | YouTuber Elvish Yadav mobbed almost beaten in vaishno devi and her fri | Patrika News
मनोरंजन

एल्विश यादव के साथ हुआ एक और कांड, भीड़ से पिटते-पिटते बचे यूट्यूबर

Elvish Yadav: एल्विश यादव के इस वीडियो को देख उनके फैंस घबरा गए हैं। क्योंकि यूट्यूबर और उनके दोस्त पीटते-पीटते बचे हैं।

Dec 23, 2023 / 08:23 am

Priyanka Dagar

elvish_yadav_fight.jpg

एल्विश यादव और उनके दोस्त राघव शर्मा का वीडियो वायरल

Elvish Yadav Viral Video: फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) हमेशा सुर्खियों में बन रहते है। उनकी फैन फॉलोइंग भी लाखों में है। ऐसे में एल्विश का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन वह उनका कोई व्लॉग नहीं बल्कि उनके साथ एक कांड हो गया है। जिसे देखकर उनके फैंस भी घबरा जाएंगे। आईये जानते हैं आखिर हुआ क्या है…
एल्विश यादव को भीड़ ने घेरा
एल्विश यादव का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके साथ भीड़ में बदतमीजी की जा रही है। बीते दिनों वह वैष्णो देवी मंदिर आए थे। इस धार्मिक यात्रा पर निकले यूट्यूबर के साथ अब एक भयानक किस्सा हुआ है। सामने आए इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एल्विश और उनके मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर दोस्त राघव शर्मा (Raghav Sharma) सड़क से गुजर रहे हैं और उनके आस-पास काफी भीड़ है। वहीं, एक शख्स राघव शर्मा को गुस्से में घसीटते हुए भी दिखाई दे रहा है। वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
कुछ इस तरह दिखा चेहरे पर डर
भीड़ में एक आदमी राघव शर्मा का कॉलर पकड़कर खींचता है। उसके साथ भीड़ में सबके सामने बदतमीजी करता है। ऐसे में शुरुआत में तो एल्विश कुछ टेंशन में नजर आ रहे थे। लेकिन जैसे ही मामला गरमाया तो उन्हें कुछ लोग साइड में ले गए और उनका दोस्त अकेले ही उस आदमी के गुस्से का सामना करता रहा। ऐसे में उनके साथ जिस तरह का बर्ताव किया गया है वो वाकई खौफनाक है। हालांकि, अभी तक इस झगड़े की वजह सामने नहीं आई है। हर कोई इस वक्त इसी चिंता में है कि एल्विश यादव ठीक हों बस।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8qthmd

Hindi News / Entertainment / एल्विश यादव के साथ हुआ एक और कांड, भीड़ से पिटते-पिटते बचे यूट्यूबर

ट्रेंडिंग वीडियो