ये दिखा वीडियो में
मार्च, 2019 में हुई इस शादी में बॉलीवुड के करीब-करीब सभी कलाकारों ने हिस्सा लिया। अधिकतर पूरे परिवार के साथ शादी अटैंड करने पहुंचे थे। इस शादी में बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन का परिवार, रजनीकांत का परिवार, आमिर खान और किरण राव, प्रियंका चोपड़ा परिवार के साथ, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर व कियारा आडवाणी सहित कई सेलेब्स नजर आए। शाहरूख खान भी सपत्नी पहुंचे। इस दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसमें सोशल मीडिया यूजर्स को लगा कि आकाश अंबानी ने शाहरूख खान को एक तरफ धकेल दिया और मां नीता अंबानी को डांस करने के लिए ले आए। इस पर शाहरूख खान मुस्कुरा दिए और आकाश और नीता अंबानी को बीच में डांस के लिए आने दिया।
यह भी पढ़ें : शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के सेट पर फैला कोरोना? जानिए पूरी सच्चाई
स्टार की बेइज्ज्ती समझ नाराज हुए फैंस
ये सीन देखकर शाहरूख खान के फैंस नाराज हो गए। उन्हें लगा कि आकाश अंबानी की शादी में स्टार की बेइज्ज्ती हो गई। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ये मानते हैं कि आकाश अंबानी ने शाहरूख खान को इसलिए दूर हटाया था कि नीता अंबानी, गौरी खान के साथ डांस कर सकें। जो भी हो, एक ही घटना के दो अलग-अलग पहलू पर फैंस ने अपनी राय देना शुरू कर दिया। जहां कुछ लोग इसे अभिनेता की बेइज्जती बताने लगे तो कुछ ने इस टॉपिक को इस तरह उठाना गैर-जरूरी समझा।
यह भी पढ़ें : शाहरुख खान से फैन ने पूछे लड़की पटाने के टिप्स, एक्टर ने लगाई फटकार
फैंस ने इस वीडियो को देख बहुत गुस्से में भी रिएक्ट किया। कुछ ने अंबानी और स्टार की कमाई का आंकड़ा दिखा तुलना की। एक यूजर ने लिखा ये सेलेब्स हर अमीर आदमी की पार्टी में क्यों पहुंच जाते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा आखिरकार उसको उसकी सही जगह दिखा दी गई।