बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) एक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर मूवी है। एक परिवार के मजाकिया अंदाज में बेवकूफी भरी हरकतों को दिखाया गया है। फिल्म में विक्की कौशल के अलावा कियारा आडवाणी (Kiara Advani), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), वरुण धवन (Varun Dhawan), अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) समेत कई कलाकर एक साथ दिखेंगे। फिल्म को डायरेक्ट शशांक खेतान ने किया है।
यह भी पढ़े – दिल्ली के श्रद्धा वालकर मर्डर केस पर बनेगी फिल्म, ये होगा टाइटल फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) को 16 दिसंबर को ओटीटी स्पेस प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने रिलीज डेट के साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक भीइ शेयर किया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही करण जौहर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। करण ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘लेडीज एंड जेंटलमेन, लगता है @vickykaushal09 ने चूज कर लिया है…#FunVicky! #GovindaNaamMera डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली है।’ उन्होंने बताया कि इस फिल्म की लाइन में फन भी है, ड्रामा भी है, दर्द भी है, दुख भी है, मसाला भी है और रेंज भी है।