मनोरंजन

विक्की ने ड्रीमगर्ल से की कटरीना की तुलना, बोले वहां तक पहुंचना आसान नहीं

मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं, और वहां तक पहुंचने के लिए मुझे अभी लंबा रास्ता तय करना है…

Dec 21, 2022 / 04:45 pm

sangita chaturvedi

विक्की ने ड्रीमगर्ल से की कटरीना की तुलना, बोले वहां तक ​​पहुंचना आसान नहीं

विक्की कौशल और कटरीना कैफ बॉलीवुड के पॉपुलर कपल हैं। विक्की कौशल और कटरीना कैफ को अक्सर एक-साथ स्पॉट किया जाता है। हाल ही में उन्हें फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में साथ देखा गया था। विक्की कौशल पत्नी कटरीना कैफ की तारीफ करते रहते हैं। अब उन्होंने कहा है कटरीना अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी जैसे चेहरों में से एक बन गई हैं, जो इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड इंडस्ट्री को रिप्रेजेंट करते हैं।

विक्की ने कहा, ‘कटरीना ने जो मुकाम हासिल किया है, वहां तक पहुंचना आसान नहीं है। मेरा मानना है कि उन्होंने जो कुछ भी अचीव किया है, वो सब अपने दम पर किया है। मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं, और वहां तक पहुंचने के लिए मुझे अभी लंबा रास्ता तय करना है। मुझे लगता है कि ये अच्छा है कि हम एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं।’
विक्की ने कहा, ‘मैं हमेशा कहता हूं कि ये इंडस्ट्री कुछ चेहरों की वजह से जानी जाती है। अपने काम से कटरीना भी अमिताभ बच्चन जैसे चेहरों में एक बन गई हैं, जो इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर हमारी इंडस्ट्री को रिप्रेजेंट करते हैं। एक समय पर हेमा मालिनी हुआ करती थीं।’
कटरीना और विक्की पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में भी दिखाई देने वाली हैं। वहीं विक्की ‘सैम बहादुर’, ‘गोविंदा नाम मेरा’ और ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में नजर आने वाले हैं।

Hindi News / Entertainment / विक्की ने ड्रीमगर्ल से की कटरीना की तुलना, बोले वहां तक पहुंचना आसान नहीं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.