scriptउर्वशी रौतेला ने की ‘चोरी’, सबूत के तौर पर फोटो भी आई सामने | Urvashi rautela copied bhojpuri actress monalisa dress photo went vira | Patrika News
मनोरंजन

उर्वशी रौतेला ने की ‘चोरी’, सबूत के तौर पर फोटो भी आई सामने

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) पर चोरी करने का आरोप लगा है। आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला
 
 

Feb 15, 2024 / 05:34 pm

Swati Tiwari

urvashi rautela copied monalisa dress

उर्वशी रौतेला पर लगा चोरी करने का आरोप

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela copied dress) अपने ग्लैमरस लुक और खूबसूरती की वजह से इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं। साल 2012 में उर्वशी ने मिस इंडिया (Miss India) का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखी। फैंस उर्वशी की एक झलक पाने को बेताब रहते हैं। अब हाल ही में उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो मोनालीसा(Monalisa) की ड्रेस की कॉपी करते हुए नजर आ रही हैं।
actress_instagram.jpg
उर्वशी ने 14 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें एक्ट्रेस पिंक और सिल्वर ड्रेस में नजर आ रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने हूबहू भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) की ड्रेस की कॉपी की है। मोनालीसा ने 30 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी जिसमें एक्ट्रेस पिंक और सिल्वर कलर की खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) और मोनालिसा (Monalisa) की ड्रेस सेम टू सेम नजर आ रही है। ड्रेस को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उर्वशी ने मोनालीसा (Monalisa) की ड्रेस की कॉपी की है (Urvashi rautela copied dress)। उर्वशी की ये फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।
बॉलीवुड की ताजा खबरें- Bollywood news in Hindi

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने स्टाइल और के बल पर देश ही नहीं दुनिया भर में मशहूर हैं।उर्वशी (Urvashi Rautela)भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन उनकी नेटवर्थ सुनकर अच्छी-अच्छी लोग भी शॉक हो जाते हैं। रौतेला की नेटवर्थ (Networth) 236 करोड़ रूपए के आस-पास है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी एक महीने में 45 लाख रूपए कमाती हैं।

Hindi News / Entertainment / उर्वशी रौतेला ने की ‘चोरी’, सबूत के तौर पर फोटो भी आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो