scriptउर्फी जावेद नहीं करना चाहती है मुस्लिम से शादी, जाने कारण | Urfi Javed does not want to marry a Muslim. reason to know | Patrika News
मनोरंजन

उर्फी जावेद नहीं करना चाहती है मुस्लिम से शादी, जाने कारण

उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी से सुर्खियों में आई है। उर्फी जावेद अपने कपड़ों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी नाम सुनते ही आप यह जान गए होगे कि उर्फी एक मुस्लिम समाज की है। उर्फी कई दफा अपनी जिंदगी के संघर्ष के बारे में बता चुकी हैं। उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा कर अपने फैंस से यह बात शेयर कि- वह भगवत गीता पढ़ रही हैं। हाल ही में हुआ एक इंटरव्यू उनका सुर्खियों में है। इस इंटरव्यू के दौरान वह कहती है कि वह कभी भी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेगी।
यह भी पढ़े- भारत में 5 हजार लेकर आई नोरा फतेही की नेटवर्थ है 22 करोड़ रुपये, एक साल में कैसा हुआ

Dec 23, 2021 / 03:58 pm

Manisha Verma

urfi_javed.jpg
उर्फी जावेद एक खुली किताब की तरह है। वह अक्सर अपने से जुड़ी सारी चीजें सोशल मीडिया पर फैंस के लिए साझा करती रहती है। उर्फी जावेद अपनी लाइफ बिंदास जीती हैं। कपड़ों के मामले में भी उनकी चॉइस कुछ लोगों को बोल्ड लगती है तो कुछ उनका मजाक बना देते है। बिग बॉस ओटीटी से लोगों के बीच पहचान बनाने वाली उर्फी आए दिन सुखियों में रहती है। कपड़ों की वजह से उन्हें अक्सर ट्रोल किया जाता है। लेकिन उन्हें इससे बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है। इस इंटरव्यू के दौरान वह कहती है की वह कभी भी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेगी।
यह भी पढ़े- Karan Johar के बाथरूम में आखिर घंटों क्या करती थीं, सारा अली खान

urfi.jpg
मुस्लिम करते हैं गंदे कमेंट्स

इस इंटरव्यू के दौरान वह कहती है की वह कभी भी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेगी। उर्फी ने एक इंटरव्यू में कहा कि समाज उनके बोल्ड लुक्स इसलिए नहीं स्वीकार करता क्योंकि इंडस्ट्री में उनका कोई गॉड फादर नहीं है। उर्फी ने अपने करियर में कितनी मेहनत की है यह सब जानते है। और साथ ही अपने मुस्लिम धर्म होने पर भी कुछ कहा- कहती है कि वहीं सबसे बड़ी बात ये है कि मैं मुस्लिम हैं। उर्फी ने कहा, मैं मुस्लिम लड़की हूं। मुझे नफरत वाले जितने भी कमेंट्स मिलते हैं वे मुस्लिमों के ही होते हैं। इसलिए मैं कभी भी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करुगी। मुस्लिम कहते है कि मैं उनके धर्म खराब कर रही। मुस्लिम लड़कियों को उनके दायरे में रहना चाहिए। मैं इन बातों को नहीं मानती। मैं लड़की हू इसका मतलब यह नही की मैं किसी से दब कर रहूगी।

Hindi News / Entertainment / उर्फी जावेद नहीं करना चाहती है मुस्लिम से शादी, जाने कारण

ट्रेंडिंग वीडियो