17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजीव कुमार से शादी करना चाहती थी ये एक्ट्रेस, इनकार करने पर बिगड़ी हालत, जिदंगी भर रहीं कुंवारी, अब जी रही हैं ऐसी जिंदगी

संजीव कुमार से शादी करना चाहती थी ये एक्ट्रेस, इंकार करने पर डिप्रेशन में गुजारी जिंदगी....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 12, 2019

sulakshana pandit

sulakshana pandit

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित 71 साल की हो चुकी हैं। उनका जन्म 12 जुलाई, 1954 में छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुआ था। वह एक म्यूजिक परिवार से आती हैं और उन्होंने छोटी सी उम्र में गाना शुरू कर दिया था। जितेन्द्र, राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, राज बब्बर और संजीव कुमार जैसे बड़े सितारों के साथ काम कर चुकीं सुलक्षणा की लव लाइफ काफी सुर्खियों में रही है। आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...

संजीव के शादी से इनकार करने बाद टूट गई थीं सुलक्षणा
साल 1975 में फिल्म 'उलझन' से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाली सुलक्षणा को उस दौर के सुपरस्टार अभिनेता संजीव कुमार से प्यार हो गया था। उन्हें शादी के लिए भी प्रपोज किया, लेकिन उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया। संजीव के शादी करने से मना करने बाद सुलक्षणा को गहरा सदमा लगा और वह डिप्रेशन का शिकार हो गईं। क्योंकि उस समय संजीव कुमार हेमा मालिनी को चाहते थे, लेकिन हेमा उनसे प्यार नहीं करती थीं।

मुश्किल दौर में जितेन्द्र ने दिया साथ
दिमागी रूप से बीमार होने के बाद सुलक्षणा को 2002 में काम मिलना बंद हो गया था। वो जिस अपार्टमेंट में रह रही थीं वहां फर्नीचर नहीं था और उस जगह को भी रिपेयरिंग की जरूरत थी। वो इस हालत में पहुंच गईं थी कि वह अपने घर बेचने के लिए मजबूर हो गईं, महीने तक उनका घर बिकने के लिए रहा, लेकिन बाद में जितेन्द्र ने उनकी मदद की।

ऐसे बिता रही हैं जिंदगी
बाद में वो अपनी बहन विजेता पंडित के साथ रहने लगीं। एक बार वो बाथरूम में गिर गईं जिसके चलते उनकी हिप बोन टूट गई, उनकी कई सर्जरी हुई लेकिन वो आज भी ठीक से नहीं चल पातीं। वो एक कमरे में अलग रहती हैं और खुद को दूसरों से अलग रखती हैं।