1- जय भीम इस साल भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली मूवी तमिल भाषा की सूर्या स्टारर सुपरहिट “जय भीम” रही। जय भीम एक तमिल फिल्म है जिसकी भारत ही नहीं दुनियाभर में चर्चा हो रही है। यह फिल्म साल 90 के दशक में तमिलनाडु में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले एक वकील की कहानी पर आधारित है। बॉक्स ऑफ़िस पर इस फ़िल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। इसकी शानदार कहानी की वजह से फ़ैंस ने इसे गूगल पर भी ख़ूब सर्च किया जा रहा है।
2- शेरशाह अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही है। यह इस साल 12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी, जो काफी चर्चा में रही थी। शेरशाह फिल्म 1999 के ‘भारत-पाक युद्ध’ के हीरो ‘परम वीर चक्र’ से सम्मानित शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी पर आधारित है।
3- राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई सलमान खाना की फिल्म ‘राधे’ योर मोस्ट वांटेड भाई’ तीसरी सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली फिल्म रही। राधे योर मोस्ट वांटेड भाई ड्रामा, एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है। सलमान खान इस फिल्म के साथ ईद पर ही आए लेकिन उनकी फिल्म को ज़ी मल्टीप्लेक्स ने डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ किया था।
4- बेल बॉटम अक्षय कुमार, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर स्टारर बेल बॉटम कोरोना काल में पहली ऐसी फिल्म बनी थी जो सीधे सिनेमाघरों में आई थी और शायद यही वजह रही कि इस फिल्म ने चौथे स्थान बनाया। मगर अक्षय कुमार स्टार इस फ़िल्म ‘बेल बॉटम’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा कारोबार नहीं किया, लेकिन यह फ़िल्म ओटीटी पर दर्शकों को काफ़ी पसंद आ रही है।
5- सूर्यवंशी पांचवे नंबर पर रही अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी। रोहित शेट्टी के द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बॉलीवुड का असली खिलाड़ी कहा गया। यह फिल्म की इस साल इसलिए काफी चर्चा रही क्योंकि यह फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना काल के चलते सूर्यवंशी की रिलीज डेट को टाला जा रहा था। फिल्म ने इस मौके के लिए लगभग 2 साल का इंतज़ार किया। लेकिन रिलीज़ होने के बाद दर्शकों ने भी फिल्म का पूरा साथ दिया।
यह भी पढ़े – नेशनल टीवी पर माधुरी दीक्षित ने बयां किया दर्द, कहा- मेरे बेटे मुझे अहमियत नहीं देते 6- दृश्यम 2 गूगल सर्च लिस्ट में इस फिल्म ने 6वें स्थान पर रही। दृश्यम 2 की हिन्दी भाषा में बनने की घोषणा इस साल की गई है। 19 फरवरी को मलयालम में डायरेक्टर जीतू जोसेफ की ‘दृश्यम 2’ रिलीज हुई है। यह फिल्म एक मलयालम फिल्म है जिसमें साऊथ के मेगास्टार मोहनलाल लीड रोल में नजर आए थे। कोविड की वजह से इसे ओटीटी पर रिलीज किया गया था।
7- मास्टर
मास्टर लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित 2021 भारतीय तमिल-भाषा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को शुरू में 9 अप्रैल 2020 को रिलीज के लिए योजनाबद्ध किया गया था, लेकिन भारत में कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। कई महीनों के इंतजार के बाद फिल्म पोंगल त्योहार से एक दिन पहले 13 जनवरी 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फ़िल्म को गूगल पर काफ़ी सर्च किया गया।
मास्टर लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित 2021 भारतीय तमिल-भाषा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को शुरू में 9 अप्रैल 2020 को रिलीज के लिए योजनाबद्ध किया गया था, लेकिन भारत में कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। कई महीनों के इंतजार के बाद फिल्म पोंगल त्योहार से एक दिन पहले 13 जनवरी 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फ़िल्म को गूगल पर काफ़ी सर्च किया गया।
8- भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया
अजय देवगन, शरद केलकर, परिणीता सुभाष, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, एमी विर्क स्टारर भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया इस साल 13 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। देशभक्ति की इस फिल्म को काफी सराहा गया। इसकी कहानी युद्ध के दौरान हुई एक सच्ची घटना से प्रेरित है।
अजय देवगन, शरद केलकर, परिणीता सुभाष, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, एमी विर्क स्टारर भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया इस साल 13 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। देशभक्ति की इस फिल्म को काफी सराहा गया। इसकी कहानी युद्ध के दौरान हुई एक सच्ची घटना से प्रेरित है।
9- इटर्नल्स भारतीय फिल्मों के अलाव ये फिल्म भारत में बहुत सर्च की गई। मार्वेल स्टूडियोज की नई फिल्म ‘इटर्नल्स’ के नए हिंदी ट्रेलर ने मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स की कहानियों और किरदारों का लगातार अनुसरण करते रहने वाले भारतीय दर्शकों के मन में तमाम नए सवाल बो दिए हैं। मार्वल स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित और वॉल्ट डिज़नी स्टूडियोज़ मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित, यह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में 25वीं फ़िल्म है।
10 – गॉडजिला वर्सेस कोंग वहीं ‘गॉडजिला वर्सेस कोंग को भारतीयों ने खूब सर्च किया। वार्नर ब्रदर्स और लीजेंडरी पिक्चर्स के बैनर तले रिलीज हुई फिल्म ‘गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग’ (Godzilla vs Kong) में दो महादानवों की महाभिड़ंत का महातमाशा दिखाया गया है। इसमें ‘गॉडजिला’ और ‘कॉन्ग’ की भयानक लड़ाई होती है। समंदर की गहराई से निकला ‘गॉडजिला’ फिल्म में विलेन और ‘कॉन्ग’ हीरो है।