scriptKalki 2898 AD Trailer: फिल्म की वो 5 बड़ी खामियां, बॉक्स ऑफिस पर डूबा सकती हैं 600 करोड़ | Kalki 2898 AD Trailer after release 5 major point for prabhas deepika padukone film can flop | Patrika News
टॉलीवुड

Kalki 2898 AD Trailer: फिल्म की वो 5 बड़ी खामियां, बॉक्स ऑफिस पर डूबा सकती हैं 600 करोड़

Kalki 2898 AD Trailer: फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के ट्रेलर ने लोगों को निराश किया है। इस फिल्म के 5 पॉइंट सामने आए हैं जिससे ये फ्लॉप हो सकती है।

मुंबईJun 11, 2024 / 02:15 pm

Priyanka Dagar

फिल्म कल्कि 2898 एडी की 5 खामियां

फिल्म कल्कि 2898 एडी की 5 खामियां

Kalki 2898 AD Trailer 5 Point: फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज को तैयार है। उससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में प्रभास से लेकर अमिताभ बच्चन, दीपिका पादकोण, दिशा पाटनी और कमल हासन जैसे अहम किरदार नजर आने वाले हैं। 600 करोड़ में बनी इस फिल्म को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है कहा जा रहा है कि इन 5 खामियों से फिल्म फ्लॉप हो सकती है और इसका पैसा डूब सकता है…
  1. अगर यूजर्स ने ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर (Kalki 2898 AD Trailer) देखा है तो पहली बार देखने पर कुछ समझ ही नहीं आया। इसे 2 से 3 बार देखने के बाद फिल्म की कहानी कुछ समझ आई।
  2. नाग अश्विन ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के ट्रेलर में VFX ज्यादा दिखाया है। जो शानदार भी लग रहा है, लेकिन इन VFX के आगे सभी कैरेक्टर काफी कमजोर नजर आ रहे हैं।
  3. ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास हीरो हैं या विलेन ये साफ नहीं हो पाया है। लोग ट्रेलर देख काफी कन्फ्यूज हैं। क्योंकि वे विलेन कहने पर (दीपिका पादुकोण) की तलाश कर रहे हैं।
  4. फिल्म में दीपिका और प्रभास के बीच क्या कनेक्शन दिखाया गया है ये अभी क्लीयर नहीं है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रेग्नेंट दीपिका प्रभास की मां का रोल निभा रही हैं, लेकिन एक सीन में दोनों साथ नजर आ रहे हैं।
  5. फिल्म की स्टोरीलाइन से यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या वाकई यह कल्कि अवतार की कहानी है। ऐसा इस वजह से कहा जा रहा है क्योंकि ट्रेलर में प्रभास और अमिताभ बच्चन के किरदारों का संघर्ष दिखाया गया है। उसमें अवतार जैसा कुछ नहीं है।
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबर है कि रिलीज से एक हफ्ते पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो सकती है।

Hindi News/ Entertainment / Tollywood / Kalki 2898 AD Trailer: फिल्म की वो 5 बड़ी खामियां, बॉक्स ऑफिस पर डूबा सकती हैं 600 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो