‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड में 90 के दशक के फेमस सिंगर्स की महफिल जमने वाली है। शो में सुनीता राव, श्वेता शेट्टी, अल्ताफ राजा, शब्बीर कुमार और गौर गोपाल दास समेत दिग्गजों की एंट्री होगी। हाल ही में शो का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है। प्रोमो में दिखाया गया कि कपिल शर्मा, गौर गोपाल दास (Gaur Gopal Das) से भी मजाक करने से बाज नहीं आते हैं। कपिल, गोपाल दास से बोलते हैं, गुस्ताखी माफ सर, आपको स्टूडेंट होने का एक्सपीरियंस है या कभी मोहब्बत में भी पड़े हैं? इस पर गोपाल दास बोलते हैं, कपिल आज बहुत लिबर्टी ले रहे हैं। गोपाल दास के इस जबाव पर शो में सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
•Jan 04, 2023 / 03:03 pm•
Jyoti Singh
Hindi News / Videos / Entertainment / कपिल शर्मा ने गौर गोपाल दास से मोहब्बत को लेकर पूछा पर्सनल सवाल, मिला ये मजेदार जवाब