
गौरतलब है कि सालों से देश का टॉप शो होने की वजह से सीरियल के सभी किरदारों को घर-घर तक पहचान मिली है। इस वजह से शो से हो रही कमाई के अलाव भी इन्हें एड, ईवेंट और दूसरे कार्यक्रमों से अच्छी इनकम हो जाती है।

शो के मेकर्स ने सभी एक्टर्स को 1.5 लाख रुपए का मिनीमम अमाउंट देने का फैसला लिया है। कलाकारों को एपिसोड के अनुसार भी पेमेंट किया जाएगा। जानिए तारक मेहता के कलाकारों की फीस-
जेठालाल (दिलीप जोशी)- 1.2 लाख रुपए
शैलेश लोढ़ा-(राइटर तारक)- 1 लाख रुपए
मंदार चंदावरकर ( आत्माराम भिड़े)- 80 हजार रुपए
अमित भट्ट ( चंपक लाल गड़ा)- 70-80 हजार रुपए
गुरुचरण सिंह (सोढ़ी भाई )- 65-80 रुपए
तनुज महाशब्दे(अय्यर)- 65-80 रुपए
शरद शांक्ला (अब्दुल)- 35-40 हजार रुपए
निर्मल सोनी(डॉक्टर हाथी)- 20-25 हजार
दिशा वकानी(दयाबेन)- शो से बाहर हो जाने के बाद दिश को प्रति सप्ताह 1.2 लाख रुपए की फीस दी जाती थी। बताया जाता है कि मेकर्स वापसी करने पर 50 हजार रुपए बढ़ाने को भी तैयार थे।
महिला किरदार- 35-50 हजार
टप्पू सेना की फीस- 20 हजार रुपए