मनोरंजन

कंगना रनौत की विश पर स्वरा भास्कर ने दिया जवाब, झगड़ा भूल दोनों में हुई दोस्ती

Swara Bhaskar response to Kangana Ranaut : पिछले दिनों ही कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर को उनकी शादी के लिए शुभकामनाएं दी थीं। इस पर अब स्वरा ने अपना जवाब दिया है। इसे देखकर यही लग रहा है कि दोनों में तू-तू मैं-मैं खत्म हो चुकी है।

Feb 19, 2023 / 12:25 pm

Jyoti Singh

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद (Fahad Ahmad) से कोर्ट मैरिज की है। इस खबर से जहां एक ओर लोग हैरान रह गए तो वहीं दूसरी ओर उन्हें बधाई देने के लिए तांता लग गया। इस लिस्ट में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम भी शामिल रहा। कंगना रनौत ने पुराना झगड़ा भुलाते हुए स्वरा को शादी की शुभकामनाएं दी। वहीं अब कंगना की विश पर स्वरा भास्कर ने जवाब दिया है।


https://twitter.com/ReallySwara/status/1626905336677548032?ref_src=twsrc%5Etfw
स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘धन्यवाद, कंगना! आपको हर खुशी और आनंद मिले’ इसके साथ ही उन्होंने दो दिल वाला इमोजी भी यूज किया। इसके अलावा एक्ट्रेस ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘#SpecialMarriageAct के लिए तीन चीयर्स (नोटिस अवधि आदि के बावजूद) कम से कम यह मौजूद है और प्यार को एक मौका देता है.. प्यार का अधिकार, अपने जीवन साथी को चुनने का अधिकार, शादी करने का अधिकार, एजेंसी का अधिकार ये एक विशेषाधिकार नहीं होना चाहिए। @FahadZirarAhmad..!!’

यह भी पढ़े – प्रेग्नेंसी के कारण स्वरा भास्कर ने गुपचुप रचाई थी शादी! बेबी बंप की तस्वीरों ने मचाया तहलका
बता दें कि कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर को शादी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा था कि ‘आप दोनों खुश दिख रहे हैं और धन्य हैं कि भगवान की कृपा है… शादियां दिलों में होती हैं बाकी सब औपचारिकताएं हैं…।’ बता दें कि स्वरा और फहद ने कोर्ट मैरिज का विकल्प चुना और कहा कि उन्होंने 6 जनवरी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपना पेपर जमा किया। अगले महीने पारंपरिक तरीके से निकाह होगा।


https://twitter.com/hashtag/SpecialMarriageAct?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
जाहिर है कि कंगना रनौत और स्वरा भास्कर ने फिल्म वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में साथ काम किया था। हालांकि दोनों के बीच साल 2020 में झगड़े की खबरें आने लगीं। कंगना ने स्वरा और तापसी पन्नू को ‘बी-ग्रेड एक्ट्रेस’ कहा था जिसे लेकर ट्विटर पर बहस शुरू हो गई थी। कंगना ने 2021 के एक इंटरव्यू में कहा था कि स्वरा और तापसी, जो फिल्म इंडस्ट्री में दोनों ‘बाहरी’ हैं, फिल्म निर्माता करण जौहर को प्रभावित करने के लिए बॉलीवुड में नेपोटिज्म को नकारती हैं, लेकिन फिर भी ‘काम नहीं मिलता।

यह भी पढ़े – शादी से पहले स्वरा भास्कर ने पति को बताया था भाई, पुराने ट्वीट पर लोग बोले- अब भाईजान हो गया?

Hindi News / Entertainment / कंगना रनौत की विश पर स्वरा भास्कर ने दिया जवाब, झगड़ा भूल दोनों में हुई दोस्ती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.