स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘धन्यवाद, कंगना! आपको हर खुशी और आनंद मिले’ इसके साथ ही उन्होंने दो दिल वाला इमोजी भी यूज किया। इसके अलावा एक्ट्रेस ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘#SpecialMarriageAct के लिए तीन चीयर्स (नोटिस अवधि आदि के बावजूद) कम से कम यह मौजूद है और प्यार को एक मौका देता है.. प्यार का अधिकार, अपने जीवन साथी को चुनने का अधिकार, शादी करने का अधिकार, एजेंसी का अधिकार ये एक विशेषाधिकार नहीं होना चाहिए। @FahadZirarAhmad..!!’
यह भी पढ़े – प्रेग्नेंसी के कारण स्वरा भास्कर ने गुपचुप रचाई थी शादी! बेबी बंप की तस्वीरों ने मचाया तहलका
यह भी पढ़े – प्रेग्नेंसी के कारण स्वरा भास्कर ने गुपचुप रचाई थी शादी! बेबी बंप की तस्वीरों ने मचाया तहलका
बता दें कि कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर को शादी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा था कि ‘आप दोनों खुश दिख रहे हैं और धन्य हैं कि भगवान की कृपा है… शादियां दिलों में होती हैं बाकी सब औपचारिकताएं हैं…।’ बता दें कि स्वरा और फहद ने कोर्ट मैरिज का विकल्प चुना और कहा कि उन्होंने 6 जनवरी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपना पेपर जमा किया। अगले महीने पारंपरिक तरीके से निकाह होगा।
जाहिर है कि कंगना रनौत और स्वरा भास्कर ने फिल्म वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में साथ काम किया था। हालांकि दोनों के बीच साल 2020 में झगड़े की खबरें आने लगीं। कंगना ने स्वरा और तापसी पन्नू को ‘बी-ग्रेड एक्ट्रेस’ कहा था जिसे लेकर ट्विटर पर बहस शुरू हो गई थी। कंगना ने 2021 के एक इंटरव्यू में कहा था कि स्वरा और तापसी, जो फिल्म इंडस्ट्री में दोनों ‘बाहरी’ हैं, फिल्म निर्माता करण जौहर को प्रभावित करने के लिए बॉलीवुड में नेपोटिज्म को नकारती हैं, लेकिन फिर भी ‘काम नहीं मिलता।
यह भी पढ़े – शादी से पहले स्वरा भास्कर ने पति को बताया था भाई, पुराने ट्वीट पर लोग बोले- अब भाईजान हो गया?
यह भी पढ़े – शादी से पहले स्वरा भास्कर ने पति को बताया था भाई, पुराने ट्वीट पर लोग बोले- अब भाईजान हो गया?