दरअसल, स्वरा भास्कर ने पति फहद अहमद के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में उन्होंने सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें उनका बेबी बंप भी नजर आ रहा है। तस्वीरों में एक्ट्रेस साड़ी से बेबी बंप छुपाती नजर आ रही हैं। इस फोटो के वायरल होते ही विवादों घिरी रहने वाली स्वरा भास्कर फिर से यूजर्स के निशाने पर हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स उनके शादी से पहले प्रेग्नेंट होने की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़े – शादी से पहले स्वरा भास्कर ने पति को बताया था भाई, पुराने ट्वीट पर लोग बोले- अब भाईजान हो गया?
यह भी पढ़े – शादी से पहले स्वरा भास्कर ने पति को बताया था भाई, पुराने ट्वीट पर लोग बोले- अब भाईजान हो गया?
वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने स्वरा की इस फोटो पर तमाम कमेंट्स कर उनसे इसकी सच्चाई भी पूछ डाली है। हालांकि एक्ट्रेस ने अब तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। वहीं यूजर्स लगातार इस फोटो को लेकर मजेदार कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। जाहिर है कि स्वरा ने करीब 15 दिन पहले फहाद अहमद की फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें भाई बोलते हुए शादी की सलाह दी थी। अब उन्होंने शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।
गौरतलब है कि स्वरा भास्कर हमेशा से ही फिल्मों से ज्यादा अपने राजनीतिक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वे तमाम राजनीतिक मुद्दों पर विचार रखने के साथ ही कई बार खुलकर प्रोटेस्ट भी कर चुकी हैं। शाहीन बाग वाले प्रोटेस्ट के दौरान ही स्वरा की मुलाकात फहद अहमद से हुई थी। दोनों का इश्क यहीं ये परवान चढ़ा। जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक वीडियो के जरिए किया है। बता दें कि समाजवादी पार्टी की यूथ विंग समाजवादी युवजन सभा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष फहाद अहमद और स्वरा ने 16 जनवरी को कोर्ट मैरिज की है।
यह भी पढ़े – शाहीन बाग के आदोंलन से शुरू हुई थी स्वरा भास्कर-फहाद अहमद की लव स्टोरी, ऐसे प्यार चढ़ा परवान
यह भी पढ़े – शाहीन बाग के आदोंलन से शुरू हुई थी स्वरा भास्कर-फहाद अहमद की लव स्टोरी, ऐसे प्यार चढ़ा परवान