स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar Tweet) ने पठान को लेकर किए गए वाईआरएफ के ट्वीट का हवाला देते हुए ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘बायकॉट गैंग, हग्गा, बॉलीवुड के जेम्स वगैरहा को बधाई..’ इस पोस्ट के साथ ही स्वरा ने बायकाॅट गैंग पर निशाना साधा है। जाहिर है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को रिलीज से पहले काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी थी। जिसे लेकर भी काफी बवाल मचा था।
यह भी पढ़े – कंगना रनौत ने नेपो किड्स पर कसा तंज, इन स्टार्स को बताया बॉलीवुड अवॉर्ड्स का रियल हकदार
यह भी पढ़े – कंगना रनौत ने नेपो किड्स पर कसा तंज, इन स्टार्स को बताया बॉलीवुड अवॉर्ड्स का रियल हकदार
इतना ही नहीं पठान के बायकाॅट तक की मांग उठी थी। लेकिन फिल्म ने 25 जनवरी को रिलीज होते ही बायकाॅट गैंग का मुंह बंद कर दिया। फिल्म को ऑडियंस ने काफी प्यार दिया और इसी के साथ ‘पठान’ ने भारत में बाॅक्स ऑफिस पर 623 करोड़ रुपये और विदेशों में 377 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। बता दें कि इससे पहले आमिर खान की ‘दंगल’ ने रिलीज के पहले फेज में वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म ने चीन में रिलीज होने के बाद अपने दूसरे फेज में दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था।
गौरतलब है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने चार साल के लंबे ब्रेक के बाद ‘पठान’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है। फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और अब भी ‘पठान’ का फीवर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म में शाहरुख खान के अलावा, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कंपाड़िया भी अहम रोल में हैं।
यह भी पढ़े – हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू, अक्षय कुमार का नाम फाइनल होते ही खुशी से झूमे फैंस
यह भी पढ़े – हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू, अक्षय कुमार का नाम फाइनल होते ही खुशी से झूमे फैंस