scriptशाहीन बाग के आदोंलन से शुरू हुई थी स्वरा भास्कर-फहाद अहमद की लव स्टोरी, ऐसे प्यार चढ़ा परवान | Patrika News
मनोरंजन

शाहीन बाग के आदोंलन से शुरू हुई थी स्वरा भास्कर-फहाद अहमद की लव स्टोरी, ऐसे प्यार चढ़ा परवान

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद (Fahad Ahmad) से कोर्ट मैरिज कर ली है। दोनों ने 6 जनवरी 2023 को ही शादी कर ली थी, जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अब किया है। इस बीच स्वरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। 2 मिनट 4 सेकंड के इस वीडियो में स्वरा अपनी लव स्टोरी के बारे में बताती दिख रही हैं। शाहीन बाग के आंदोलन के समय से दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। वीडियो के साथ स्वरा ने लिखा, ‘कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं जो हमेशा आपके बगल में थी। हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली और फिर हमने एक-दूसरे को पाया! मेरे दिल में आपका स्वागत है।’

Feb 17, 2023 / 02:21 pm

Jyoti Singh

2 years ago

Hindi News / Videos / Entertainment / शाहीन बाग के आदोंलन से शुरू हुई थी स्वरा भास्कर-फहाद अहमद की लव स्टोरी, ऐसे प्यार चढ़ा परवान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.