scriptसुष्मिता सेन की बेटी को डेट कर रहे बिग बॉस के ये विनर? वीडियो हुआ वायरल | Sushmita sen daughter spotted with bigg boss 17 winner munnawar faruqu | Patrika News
मनोरंजन

सुष्मिता सेन की बेटी को डेट कर रहे बिग बॉस के ये विनर? वीडियो हुआ वायरल

सुष्मिता सेन की बेटी के साथ नजर आए बिग बॉस के विनर। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो। फैंस ने कहा- ‘ये इस चीटर के साथ’।

Feb 08, 2024 / 01:05 pm

Swati Tiwari

munnawar_and_rena.jpg

सुष्मिता सेन की बेटी के साथ नजर आए बिग बॉस के विनर

बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी खूब चर्चा में हैं। शो के दौरान भी स्टैंड अप कॉमेडियन की पर्सनल लाइफ भी चर्चे में रही। अब बिग बॉस का खिताब जीतने के बाद मुनव्वर लगातार पार्टियों में नजर आ रहे हैं। मुनव्वर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुनव्वर और सुष्मिता सेन की बेटी रेने सेन एक साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों के अलावा ओरी भी नजर आ रहे हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8scd7w
एक साथ पार्टी में पहुंचे मुनव्वर और रेने सेन
सोशल मीडिया पर मुनव्वर और सुष्मिता सेन की बेटी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दोनों एक पार्टी में एक साथ स्पॉट किए गए थे। दोनों के साथ गाड़ी में ओरी भी नजर आए। ओरी गाड़ी में आगे बैठे दिखाई देते हैं तो वहीं मुनव्वर और रेने सेन एक साथ बैठे नजर आते हैं। ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स काफी हैरान हैं। वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सुष्मिता की बेटी इसके साथ क्या कर रही है’। वहीं दुसरे यूजर ने लिखा, ‘ओरी और रेने एक दुसरे को डेट कर रहे हैं’।
‘ताली’ में भी आवाज दे चुकी हैं रेने
रेने सेन ने 2021 में शॉर्ट फिल्म सुट्टाबाजी से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा रेने ने सुष्मिता सेन के ताली में भी अपनी आवाज दी है। रेना एक्टिंग के साथ-साथ गाने में भी अपना हाथ आजमा रही हैं।

Hindi News / Entertainment / सुष्मिता सेन की बेटी को डेट कर रहे बिग बॉस के ये विनर? वीडियो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो