22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त ने बताया, सुशांत की मौत के लिए ये हैं जिम्मेदार

जब ऐसा होता है तो इसमें सुसाइड करने वाले की गलती नहीं होती बल्कि ...

less than 1 minute read
Google source verification
दोस्त ने बताया, सुशांत की मौत के लिए ये हैं जिम्मेदार

दोस्त ने बताया, सुशांत की मौत के लिए ये हैं जिम्मेदार

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर उनके दोस्त ने बड़ा खुलासा किया है। सुशांत के खास दोस्त अमित साध ने हाल ही एक टॉक शो में बताया कैसे एक्टर की मौत ने उनके दिल और दिमाग में बुरा प्रभाव डाला। एक्टर ने खुलासा किया सुशांत की मौत की वजह से वह इंडस्ट्री छोडना चाहते थे।

उन्होंने सुशांत के साथ फिल्म काय पो छे में काम किया था और दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त थे। अमित साध दोस्त सुशांत की मौत से इस कदर झटका खा गए थे कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोडऩे का फैसला कर लिया था।

अमित साध ने कहा, मुझे उस इंसान की मानसिक स्थिति के बारे में पता है। जब कोई सुसाइड करता है तो इसका मतलब है कि उसकी जिंदगी में पूरा अंधेरा है। जब ऐसा होता है तो इसमें सुसाइड करने वाले की गलती नहीं होती, बल्कि समाज की गलती होती है। उस आदमी के इर्द-गिर्द मौजूद लोगों की गलती होती है। वो आदमी इतना निराश हो जाता है कि उसे जिंदगी में किसी और चीज की परवाह ही नहीं होती। मुझे भी ऐसा ही महसूस होता था। लगता था कि मेरा कोई नहीं है। मेरे पास अब कुछ नहीं है।

अमित साध ने बताया उन्होंने 4 बार सुसाइड की कोशिश की थी। तब उनकी उम्र 16 से 18 साल के बीच थी। सुशांत की मौत के बाद अमित साध डिप्रेशन में भी थे। तब स्मृति ईरानी ने उनकी मदद की और फोन पर समझाया।


सुशांत का शव 14 जून 2020 को उनके घर पर मिला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने सुसाइड किया था। हालांकि उस समय उनकी मौत पर काफी बवाल हुआ। कई बड़े सितारों से ड्रग मामले में पूछताछ हुई थी। बता दें कि अभिनेता को आखिरी बार फिल्म दिल बेचारा में देखा गया था।