मेकर्स ने रविवार को ‘कंगुवा’ की घोषणा की है। इसका टाइटल अनांउसमेंट वीडियो काफी शानदार है। करीब एक मिनट के इस वीडियो में सिर्फ ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। जहां एक शख्स पहाड़ी के कोने पर घोड़े पर सवार दिखता है और उसने मुखौटा पहन रखा है। ग्राफिक्स में ही चील और कुत्ता नजर आ रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि इस मुखौटे वाले शख्स के पीछे एक बड़ी सेना खड़ी नजर आ रही है। इसके बाद फिल्म का नाम कंगुवा लिखकर आता है। फिल्म का छोटा सा वीडियो देखकर लग रहा है कि ये एक्शन से भरपूर होने वाली है। जिसके लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े – Encounter पर बनी हैं बाॅलीवुड की ये फिल्में, क्या देखी हैं आपने? ‘कंगुवा’ फिल्म को शिवा ने ही लिखा है और वही इसे डायरेक्ट भी करेंगे। यह फिल्म 3डी में 10 भाषाओं में बनाई जा रही है। यानी तमिल के साथ हिंदी व अन्य ऑडियंस का भी बेहद खास ख्याल रखा गया है। स्टूडियो ग्रीन के केई द्वारा निर्मित कंगुवा में सूर्या कई अवतारों में नजर आएंगे। यही इस फिल्म की यूएसपी भी बताई जा रही है।
मेकर्स ने ‘कंगुवा’ की रिलीज डेट के बारे में बताया कि ‘हमें सूर्या की 42वीं फिल्म के शीर्षक के बारे में काफी सोच विचार करना पड़ा। सूर्या इस बार एकदम डिफरेंट रोल में नजर आने वाले हैं। हम फिल्म की शूटिंग पूरी कर जल्द से जल्द रिलीज डेट घोषणा करेंगे।’ उम्मीद है कि कंगुवा 2024 तक रिलीज हो।