फ्री में कपड़े मांग रही थीं सुरभी चंदाना
फैशन डिजायनर आयुष केजरीवाल ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एक वीडियो शेयर कर बताया कि अदाकारा की स्टाइलिस्ट साची विजयवर्गीय ने उनसे एक्ट्रेस के वेडिंग शिड्यूल के लिए कांटेक्ट किया था । लेकिन जब उन्होंने सुरभी के मैसेज को पढ़ा तो वे इसे पढ़कर काफी चौंक गए। सुरभी चंदाना इसमें उनसे शादी के कार्यक्रमों जैसे सात फेरे और वेडिंग रिसेप्शन जैसे कार्यक्रमों के लिए फ्री कपड़े मांग रही थीं। फैशन डिजायनर आयुष केजरीवाल ने कहा कि, जब ये सितारे उदयपुर में किले जैसे बड़ी लोकेशन्स को बुक कर सकते हैं तो वो अपनी शादी के कार्यक्रमों के लिए फ्री में कपड़े कैसे मांग सकते हैं। फैशन डिजायनर आयुष केजरीवाल के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर करते ही लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया है।
फैशन डिजायनर आयुष केजरीवाल ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एक वीडियो शेयर कर बताया कि अदाकारा की स्टाइलिस्ट साची विजयवर्गीय ने उनसे एक्ट्रेस के वेडिंग शिड्यूल के लिए कांटेक्ट किया था । लेकिन जब उन्होंने सुरभी के मैसेज को पढ़ा तो वे इसे पढ़कर काफी चौंक गए। सुरभी चंदाना इसमें उनसे शादी के कार्यक्रमों जैसे सात फेरे और वेडिंग रिसेप्शन जैसे कार्यक्रमों के लिए फ्री कपड़े मांग रही थीं। फैशन डिजायनर आयुष केजरीवाल ने कहा कि, जब ये सितारे उदयपुर में किले जैसे बड़ी लोकेशन्स को बुक कर सकते हैं तो वो अपनी शादी के कार्यक्रमों के लिए फ्री में कपड़े कैसे मांग सकते हैं। फैशन डिजायनर आयुष केजरीवाल के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर करते ही लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लोगों ने कमेंट में सुरभी चंदाना की क्लास लगा रहे हैं। हालांकि सुरभी ने अब तक इस वीडियो पर अपनी कोई सफाई नहीं दी है। सुरभी ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर प्री वेडिंग फोटोशुट की तस्वीरें फैन्स के साथ साझा की थी।
यह भी पढ़ें