शीला रे भले ही अभिनेत्री न हों लेकिन उनका काफी रुतबा था और बड़े-बड़े लोगों के साथ उठना-बैठना था। शीला ने एक्टर सुधीर से उस वक्त शादी की जब वह स्ट्रग्लिंग एक्टर थे। वहीं शीला की मुलाकात जब महेश भट्ट से हुई थी। उन दिनों महेश भट्ट का चार्म बहुत चार्म था। वहीं महेश अक्सरा अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते थें। शीला बेहद खूबसूरत थीं। शीला को देखते ही महेश का दिल उन पर आ गया। शादीशुदा होने के बावजूद शीला भी महेश के आकर्षण से खुद को बचा नहीं पाईं। इसके बाद दोनों के अफेयर की भी खूब खबरें सामने आई। उस समय शीला का एक बेटा अशोक बैंकर भी था। उसकी उम्र 12 साल थी। शीला रे के बेटे अब एक फेमस राइटर बन चुके हैं। अपी मां की लाईफ से जुड़ी कई बातें अपनी नॉवेल में लिखी हैं। यहीं नहीं उन्होंने अपनी मां पर आधारित एक फिल्म भी बनाई थी जिसका नाम ‘ब्यूटिफुल एंड अगली’ था। इस फिल्म में बैंकर ने मां की पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले थे।
एक इंटरव्यू में अशोक बैंकर ने बताया था, ‘ये बात 1977 की है जब उनकी मां शीला रे अपनी ही बिल्डिंग के बाहर सड़क पर पाई गईं। बिल्डिंग का वॉचमैन उन्हें अंदर लेकर आया। उसने बिल्डिंग के सभी लोगों को शीला के बारे में बताया। उस रात चार लोगों ने उनका रेप किया था। इसके बाद घर के बाहर फेंक गए थे।’ जैसे ही अशोक ने अपनी मां को देखा वह दौड़कर उनके पास गए और उन्हें गले लगाकर रोने लगे। शीला ने अपने रेप केस की कोई भी पुलिस कंप्लेन नहीं की थी। लंबे समय तक शीला का इलाज चलता रहा। इस हादसे को बाद शीला और उनके बेटे अशोक को समाज की अवहेलना भी झेलनी पड़ी। बैंकर ने अपने एक बयान में कहा था, ‘मैंने कई साल ये पता लगाने में गुजार दिए कि आखिर मेरी मां के साथ हुआ क्या था।’ आपको जानकार हैरानी होगी इतनी फेमस मॉडल होते हुए भी शीला की एक भी फोटो इंटरनेट पर मौजूद नहीं है।