बता दें कि सनी देओल ने 1984 में पूजा के साथ शादी की थी। इस शादी से उनके दो बेटे हैं। करण और राजवीर देओल। करण जल्द ही बॉलीवुड में फिल्म ”पल पल दिल के पास” से डेब्यू करने जा रहे हैं। इसका निर्देशन खुद सनी देओल ने किया है।
लेकिन सनी और डिंपल के बीच आज भी कुछ ऐसा है जो सभी से छिपा है। वायरल वीडियो में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया लंदन में एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे। वीडियो में डिंपल के एक हाथ में सिगरेट था जबकि उनका दूसरा हाथ सनी देओल ने थामा था। दोनों की बीच देखी गई करीबियों ने उनके रिश्ते के सच से पर्दा उठाया।
बता दें सनी-डिंपल के साथ में रहने की भी खबरें थीं। दोनों का रिलेशन 11 साल तक चला था। इस बीच उनके शादी करने की भी खबरें थीं।
सनी देओल की पूजा से शादी हो चुकी थी फिर भी उनका डिंपल संग अफेयर चालू रहा. डिंपल भी पति राजेश खन्ना से अलग रह रही थीं. कहा जाता है कि जब सनी और डिंपल डेट कर रहे थे तो डिंपल की दोनों बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना सनी को ‘छोटे पापा’ कहकर बुलाने लगी थीं.
कई सालों बाद सनी और डिंपल के रिलेशन में दरार आई। इसकी पीछे की वजह थी रवीना टंडन। हालांकि सनी और रवीना का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला। फिर 2017 में सनी और डिंपल साथ दिखे।