scriptदेखिए ‘करणसंगिनी’ शो की स्टारकास्ट, इन खास तस्वीरों में | Patrika News
मनोरंजन

देखिए ‘करणसंगिनी’ शो की स्टारकास्ट, इन खास तस्वीरों में

स्टार प्लस पर जल्द ही एक नया मायथोलॉजिकल शो ‘करणसंगिनी शुरू होने जा रहा है। इस शो में महाभारत की पौराणिक कथा के एक अनजाने पहलू को दिखाया जाएगा। ‘करणसंगिनी’ में महाभारत के पात्र करण, अर्जुन और पुष्य साम्राज्य की महारानी उरुवी की त्रिकोणिय प्रेम कथा को एक नए और खूबसूरत अंदाज में छोटे पर्दे पर पेश किया जाएगा।

Sep 22, 2018 / 03:28 pm

विकास गुप्ता

Star Plus new fiction series show 'Karn Sangini' cast pics
1/5

'करणसंगिनी' में तेजस्वी प्रकाश वयंगकर, आशिम गुलाटी, किंशुक वैद्य, सायंतनी घोष, मदिराक्षी मुंडले और पारस छब्बर, करण शर्मा मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष 'करणसंगिनी' में कुंती का किरदार निभाएंगी। इसके साथ ही शाका लाका बूम बूम' फेम किंशुक वैद्य शो में अर्जुन के किरदार में दिखाई देखें। तेजस्वी प्रकाश वयंगंकर शो में करण की संगिनी राजकुमारी उरुवी के किरदार में दिखाई देंगी। इसके आलावा असीम गुलाटी करण का किरदार निभाएंगे। मदिराक्षी मुंडले द्रौपदी, करण शर्मा भगवान कृष्ण, परास छब्बर दुर्योधन के किरदारों में दिखाई देंगे। 'करणसंगिनी' अक्टूबर में शुरू होगा।

Star Plus new fiction series show 'Karn Sangini' cast pics
2/5

टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष 'करणसंगिनी' में कुंती का किरदार निभाएंगी।

Star Plus new fiction series show 'Karn Sangini' cast pics
3/5

तेजस्वी प्रकाश वयंगंकर शो में करण की संगिनी राजकुमारी उरुवी के किरदार में दिखाई देंगी।

Star Plus new fiction series show 'Karn Sangini' cast pics
4/5

असीम गुलाटी करण का किरदार निभाएंगे

Star Plus new fiction series show 'Karn Sangini' cast pics
5/5

शाका लाका बूम बूम' फेम किंशुक वैद्य शो में अर्जुन के किरदार में दिखाई देखें।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / देखिए ‘करणसंगिनी’ शो की स्टारकास्ट, इन खास तस्वीरों में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.