मनोरंजन

एक्ट्रेस सोनम कपूर क्यों गई ‘न्यूयॉर्क’, जानें राज की बात

Sonam Kapoor NYFW 2024: बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर एक शो में नजर आईं। तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सोनम चर्चा का केंद्र बनी हुई है। ऐसे में बड़ा सवाल है, कि स्टार एक्ट्रेस सोनम कपूर आखिरकार ‘न्यूयॉर्क’ क्यों गई।

Feb 11, 2024 / 08:44 pm

Saurabh Mall

Sonam Kapoor NYFW 2024

Sonam Kapoor NYFW 2024: बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर एक शो में नजर आईं। तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सोनम चर्चा का केंद्र बनी हुई है। लोग झूम के तस्वीरों को देख भी रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है, कि स्टार एक्ट्रेस सोनम कपूर आखिरकार ‘न्यूयॉर्क’ क्यों गई। क्या है? माजरा चलिए आपको बताते हैं।

सोनम की न्यूयॉर्क वाली गुत्थी को समझे!
डिजाइनर टॉमी हिलफिगर एक बड़ी शख्सियत है। एक्ट्रेस सोनम कपूर, जो अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं, हाल ही में न्यूयॉर्क में चल रहे न्यूयॉर्क फैशन वीक में डिजाइनर ‘टॉमी हिलफिगर’ के शो में वह नजर आईं। अब यही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सोनम कपूर ने डबल ब्रेस्टेड ब्लू पैंट सूट पहना हुआ है, साथ ही ब्लू और वाइट स्ट्रिप शर्ट भी कैरी की हुई है। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए उन्होंने बालों को खुला छोड़ा और रेड लिप कलर चुना।

सोनम ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर डिजाइनर के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”एक आइकोनिक लोकेशन और एक शानदार शो में मेरे पसंदीदा न्यूयॉर्क में टॉमी हिलफिगर का 36 घंटे का एक्सपीरियंस कितना अद्भुत है.. पिछले कुछ समय में मुझे सबसे ज्यादा मजा आया। मुझे यह मौका देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद..”

आपको बता दें, एक ग्लोबल फैशन रिपोर्ट के अनुसार, सोनम.. ज़ेंडया, काइली जेनर, केंडल जेनर, ब्लैकपिंक, बीटीएस आदि जैसी मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल थीं, जिनका 2023 में लक्जरी फैशन ब्रांडों के लिए सबसे अधिक प्रभाव था। वर्कफ्रंट की बात करें तो, सोनम के पास दो टेंट पोल प्रोजेक्ट हैं, जिनमें से एक ‘बैटल फॉर बिटोरा’ है। अन्य प्रोजेक्ट्स का अभी खुलासा नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: मचअवेटेड एक्शन फिल्म ‘किल’ इस दिन होगी रिलीज, ‘खूनी’ पोस्टर रिलीज कर करण जौहर ने किया ऐलान

Hindi News / Entertainment / एक्ट्रेस सोनम कपूर क्यों गई ‘न्यूयॉर्क’, जानें राज की बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.