दरअसल सोनालिका का यह फोटो काफी पुराना है जिसमें सोनालिका ने एक हाथ में बीड़ी सुलगा रखी है और उनका हेयरकट काफी डिफरेंट लग रहा है। जिसमे वह वहुत कूल नजर आ रही हैं। बता दें कि रील लाइफ में पापड़ और अचार बनाने की शौकीन सोनालिका रियल लाइफ में बिजनेसवूमन हैं। इंस्टाग्राम पर सोनालिका के 4 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। साथ ही इन्होंने साल 2004 में समीर जोशी के साथ शादी की थी। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आर्या जोशी है। सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) काफी लंबे समय से मनोरंजन जगत का हिस्सा रही हैं। कई सीरियल्स में काम करने वाली सोनालिका 13 साल से माधवी बनकर लोगों को एंटरटेन कर रही हैं।
यह भी पढ़ें
जब टाइगर की गर्लफ्रेड दिशा पाटनी ने मेकअप को छोड़कर सेक्स को चुना
आपको बता दें कि सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) ने मिरांडा हाई स्कूल कोलकाता से अपनी स्कूलिंग की है। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से हायर एजुकेशन पूरी की। उन्होंने इतिहास से BA किया है। सोनालिका ने फैशन डिजाइनिंग और थिएटर की डिग्री भी ली है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी थिएटर से की थी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी भिड़े का किरदार निभाने से पहले वो ‘वारस सरेच सरस’ और ‘जुलुक’ जैसे मराठी धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि, उनको पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली। शो में अपनी सादगी से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस असल जिंदगी में बहुत ही ग्लैमरस हैं। रील लाइफ में पापड़ और अचार बनाने की शौकीन सोनालिका इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी कई खूबसूरत और बोल्ड अंदाज में खिंची गई फोटोज शेयर करती रहती हैं।