एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी तीन फिल्मों के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को साइन किया है। दावा किया गया है कि कपल ने अपने पसंदीदा निर्माता करण जौहर के साथ एक डील साइन की है और उनके साथ वो शादी के बाद काम करने वाले हैं। बता दें कि सिड और कियारा की शादी में करण जौहर बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। खबर ये भी है कि दोनों का ये प्रोजेक्ट वरुण धवन और आलिया भट्ट की दुल्हनिया फ्रेंचाइजी की तर्ज पर होगा।
यह भी पढ़े – सिद्धार्थ-कियारा अपने रिसेप्शन में भी पानी की तरह बहा रहे पैसा, बजट जान मुंह रह जाएगा खुला
यह भी पढ़े – सिद्धार्थ-कियारा अपने रिसेप्शन में भी पानी की तरह बहा रहे पैसा, बजट जान मुंह रह जाएगा खुला
दरअसल, जिस तरह से करण जौहर के बैनर तले हंपटी और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में अलग तरह का रोमांस सभी को देखने को मिला था, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की ये फिल्में भी कुछ वैसी ही होने वाली हैं। हालांकि इसको लेकर आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा फिलहाल अपनी फिल्म योद्धा को लेकर बिजी हैं और कियारा आडवाणी भी इस साल कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनेंगी।
गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की पहली और आखिरी फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) थी। दोनों की जोड़ी ने फिल्म में फैंस का दिल जीत लिया था। कहा जाता है कि फिल्म के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं और वहीं पर दोनों ने ये फैसला किया था कि अफेयर को गुपचुप रखते हुए सीधे शादी करेंगे। फिलहाल अब दोनों पत्नी पत्नी बन चुके हैं। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ अपनी फिल्म योद्धा को लेकर बिजी हैं जबकि कियारा भी इस साल कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनेंगी।
यह भी पढ़े – सिद्धार्थ-कियारा ही नहीं, इन सेलेब्स ने भी अपनी शादी में किस करते हुए बटोरीं थीं सुर्खियां
यह भी पढ़े – सिद्धार्थ-कियारा ही नहीं, इन सेलेब्स ने भी अपनी शादी में किस करते हुए बटोरीं थीं सुर्खियां