यह भी पढ़ेंः जब सैफ अली खान ने खोल दिए थे अपने और करीना कपूर के बेडरूम सीक्रेट, शर्म से हो गईं थी लाल-बोली ये कैसे कह दिया उसने
डॉ. श्रीराम माधव नेने लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में स्थित एक भारतीय अमेरिकी हृदय रोग विशेषज्ञ और सर्जन थे। उन्होंने डॉ. नेने को सही विकल्प पाया और शादी तय कर दी। 17 अक्टूबर 1999 को अमेरिका में दोनों ने एक निजी समारोह में की शादी कर ली। सगाई के समय तक डॉ. नेने को यह पता नहीं पता था कि माधुरी बॉलीवुड में एक स्टार अभिनेत्री हैं। इस बात का खुलासा डॉ. नेने ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
उन्होंने बताया कि उनकी शादी वास्तव में अरेंज्ड मैरिज नहीं थी। उनके कॉमन फ्रेंड ने उन दोनों का परिचय कराया था। 3 महीने बाद ही उनकी शादी तय कर दी गई थी। जिसके बाद दीक्षित परिवार ने भारत में एक भव्य शादी के रिसेप्शन की मेजबानी की। यह खबर फिल्म इंडस्ट्री में उनके प्रशंसकों सहित सभी के लिए सरप्राइज था और उनके रिसेप्शन में इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियाँ शामिल हुईं। डॉ. नेने ने एक साक्षात्कार में बताया कि हम एक-दूसरे के जीवन से बहुत कुछ सीखते और सिखाते हैं। उसने मुझे धैर्यवान रहना सिखाया और मैंने उसे ऑर्गनाइज रहना सिखाया है।
यह भी पढ़ेंः ये है बॉलीवुड की टॉप सोशल मीडिया संसेशन्स, इनका ग्लैमर देख कर दंग रह जाएंगे आप
डॉ. नेने को अपनी पत्नी की लोकप्रियता का एहसास 2003 में उनके बेटे के जन्म के पश्चात हुआ, जब उनसे मिलने के लिए डेनवर में उनके घर पर बॉलीवुड कलाकारों सहित कई अन्य अनिवासी भारतीय आए। बॉलीवुड से आने वालों में उनके दोस्त शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आदित्य चोपड़ा, आदि शामिल थे।