scriptभाईजान के साथ नहीं जॉन अब्राहम के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी शहनाज गिल, इस दिन रिलीज होगी फिल्म | shehnaaz gill to romance with john abraham in film 100 percent | Patrika News
मनोरंजन

भाईजान के साथ नहीं जॉन अब्राहम के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी शहनाज गिल, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से मशहूर हुईं शहनाज गिल अपने चुलबुले अंदाज और अपनी मासूमियत के लिए जानी जाती हैं। इनको देखना और सुनना लोगों को खूब रास आता है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर चर्चा में हैं, कहा जा रहा था कि शहनाज इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है, लेकिन अब जो खबर सामने आई है वो आपको चौका देगी।

Aug 29, 2022 / 01:28 pm

Shweta Bajpai

shehnaaz gill to romance with john abraham in film 100 percent

shehnaaz gill to romance with john abraham in film 100 percent

शहनाज गिल सलमान खान के साथ नहीं बल्कि जॉन संग डेब्यू करने वाली हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी। जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, नोरा फतेही और शहनाज गिल की नई फिल्म आने वाली है। इस फिल्म का नाम 100% है। जी हां, एक्ट्रेस ने खुद अपने बिग बॉलीवुड प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है। इस खबर के बाद जहां फैंस शॉक्ड हैं तो कुछ बेदह खुश भी है।
https://twitter.com/hashtag/JohnAbraham?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
फिल्म को साजिद खान डायरेक्ट करेंगे और ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी। इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अमर बुताला प्रोड्यूस कर रहे हैं। मजे की बात ये है कि फिल्म में कॉमेडी, रोमांस, म्यूजिक, एक्शन सब कुछ देखने को मिलेगा। फिल्म की शूटिंग भी अगले साल 2023 के शुरूआत में ही शुरू होगी।
इस फिल्म के बाद कहा जा सकता है कि इन दिनों एक्ट्रेस के सितारे बुलंदियों पर हैं। एक ओर जहां वो सलमान के साथ नजर आएंगी। तो वहीं उनके हाथ अब ये बड़ा प्रोजेक्ट भी लग गया है। इसके अलावा कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शहनाज ने रिया कपूर के साथ एक फिल्म साइन की है जिसमें अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर लीड रोल में होंगे। अब इसमें कितनी सच्चाई है ये तो शहनाज ही जान सकती हैं। फिल्महाल इस खबर से फैंस काफी खुश हैं।

Hindi News / Entertainment / भाईजान के साथ नहीं जॉन अब्राहम के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी शहनाज गिल, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

ट्रेंडिंग वीडियो