बता दें कि फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में किंग खान और दबंग खान अपने टाइगर और पठान वाले रोल में नजर आएंगे। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि दोनों एक-दूसरे के खिलाफ होंगे। मीडिया रिपोर्ट की मानें इस फिल्म के लिए मेकर्स ने एक्ट्रेस का नाम भी फाइनल कर ली है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा जल्द ही यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के साथ शरवरी वाघ को इंट्रोड्यूज करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। उनके सूत्र ने कहा, ‘शरवरी को यशराज के अंडर में रखकर सालों से तैयार किया गया है, जहां से लगातार सुपरस्टार्स निकले हैं।’
यह भी पढ़े – सैफ अली खान ने शुरू की NTR 30 की शूटिंग, जूनियर एनटीआर संग सामने आई फोटो कहा जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा को शरवरी के टैलेंट पर भरोसा है और उन्हें ये लगता है कि वह एक शानदार कलाकार हैं। वह बहुत ही अच्छी और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। उनमें वो सब बाते हैं, जोकि देश की एक फीमेल सुपरस्टार में होनी चाहिए।
उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि ‘आदि को लगता है कि दर्शकों को बताने यही सही समय है कि इंडस्ट्री में नए स्टार का जन्म होना तय है, इसलिए ही उन्होंने शरवरी को अपने इस पॉपुलर वाईआरआफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनाया है।’ रिपोर्ट्स की मानें तो शरवरी अपनी पहली स्पाई यूनिवर्स के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैंए फिल्म के लिए वह एक्शन सीख रही हैं।
गौरतलब है कि स्पाई यूनिवर्स से शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ पहले ही जुड़े हैं। अब शरवरी वाघ इससे जुड़ने वाली हैं। बता दें कि शरवरी वाघ ने अपने करियर की शुरुआत यशराज बैनर तले बनी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ से की थी। इस फिल्म में वह सिद्धांत चतुर्वेदी के अपोजिट नजर आई थीं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।