मनोरंजन

शहजादा बनने से पहले कार्तिक आर्यन को इन फिल्मों ने बनाया सुपरस्टार, कुछ रहीं हिट कुछ फ्लॉप

Kartik Aaryan Movies : कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा’ 17 फ़रवरी यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इससे पहले उनकी बॉक्स ऑफिस पर 10, OTT प्लेटफॉर्म पर2 फ़िल्में रिलीज हुई हैं, इनमें से स्लिवर स्क्रीन पर आधी ही हिट रहीं।

Feb 17, 2023 / 04:46 pm

Jyoti Singh

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की मच अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ (Shahzada) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है, जो साउथ एक्टर अलू अर्जुन की ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म (Shahzada Movie Review) के जरिए एक्टर ‘भूल भुलैया 2’ के बाद एक बार फिर से मसाला फिल्म लेकर आए हैं। जाहिर है कि उनकी ‘भूल भुलैया 2’ काफी हिट रही थी। इससे पहले उनकी बॉक्स ऑफिस पर 10, OTT प्लेटफॉर्म पर 2 फ़िल्में रिलीज हो चुकी। जिनमें से स्लिवर स्क्रीन पर आधी फिल्में ही हिट रहीं थीं। आइए जानते हैं कार्तिक आर्यन की किस फिल्म ने कितनी कमाई की थी।


‘प्यार का पंचनामा’ (Pyaar Ka Punchnama)

कार्तिक आर्यन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ (Pyaar Ka Punchnama) से की थी। ये फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी, जिसने एवरेज परफॉर्मेंस करते हुए 9 करोड़ रुपए कमाए थे। इसके बाद उनकी इसके बाद दो फ़िल्में ‘आकाशवाणी’ (2013) और ‘कांची'(2014) फ्लॉप रहीं। दोनों फिल्मों ने क्रमशः 2.11 करोड़ और 3.90 करोड़ रुपए कमाए थे।
2_1.jpg
‘प्यार का पंचनामा’ (Pyaar Ka Punchnama 2)

साल 2015 में कार्तिक आर्यन ‘प्यार का पंचनामा’ के दूसरे पार्ट में दिखाई दिए। जिसका नाम ‘प्यार का पंचनामा 2’ (Pyaar Ka Punchnama 2) था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 64.1 करोड़ रुपए कमाए थे। इस फिल्म से कार्तिक लोगों की नजरों में आना शुरू हो गए थे। उनकी अगली फिल्म ‘गेस्ट इन लंदन’ (Guest In London) 2017 में आई और फ्लॉप रही। इस फिल्म ने लगभग 10.64 करोड़ रुपए कमाए थे।
3_3.jpg
‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ (Sonu Ke Titu Ki Sweety)

कार्तिक आर्यन को असली पहचान मिली लव रंजन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ (Sonu Ke Titu Ki Sweety) से जो 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 108.95 करोड़ रुपए कमाए थे। इस फिल्म के बाद कार्तिक ने बैक टू बैक दो हिट फ़िल्में और दीं। ये सिलसिला अब तक चलता आ रहा है।
4_1.jpg
‘लुका छुपी’ (Luka Chuppi)

साल 2019 में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की पहली जोड़ी बनी फिल्म ‘लुका छुपी’ (Luka Chuppi) में। इस फिल्म में दोनों की एक्टिंग को खूब सराहा गया। वहीं फिर रिलीज हुई उनकी ‘पति, पत्नी और वो’ (Pati Patni Aur Woh) हिट रहीं। दोनों फिल्मों ने क्रमशः 94.75 करोड़ और 86.89 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
5_2.jpg
‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2)

कार्तिक आर्यन 2020 में फिल्म ‘लव आज कल’ (Love Aaj Kal) में नजर आए, जो फ्लॉप रही। इस फिल्म ने लगभग 34.99 करोड़ रुपए कमाए थे। 2022 में कार्तिक ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म से वापसी की। इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 185.92 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
6_2.jpg
‘धमाका’ (Dhamaka) और ‘फ्रेडी’ (Freddy)

इसके अलावा कार्तिक आर्यन की दो फिल्में ‘धमाका’ (Dhamaka) और ‘फ्रेडी’ (Freddy) 2021 और 2022 में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थीं। दोनों को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। वहीं अब वह दोबारा कृति सेनन के साथ अपनी फिल्म ‘शहजादा’ लेकर आए हैं। देखना है कि क्या ये फिल्म उनके हिट टैग को बरकरार रख पाती है।


यह भी पढ़े – शहजादा रिलीज होते ही बप्पा से आर्शीवाद लेने सिद्धी विनायक पहुंचे कार्तिक आर्यन

Hindi News / Entertainment / शहजादा बनने से पहले कार्तिक आर्यन को इन फिल्मों ने बनाया सुपरस्टार, कुछ रहीं हिट कुछ फ्लॉप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.