जाहिर है कि जब से पठान की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है, उसके बाद से ही भारत में ताबड़तोड़ टिकटें बिकी हैं। फिल्म ने अभी से जबरदस्त कमाई कर ली है। ट्रेड से सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पठान एडवांस बुकिंग से अब तक अपने खाते में 30 करोड़ रुपये जोड़ चुकी है। अब तक किसी भी हिन्दी मूवी ने रिलीज होने से पहले ऐसा कारोबार नहीं किया है। एडवांस बुकिंग से हुई कमाई के मामले में पठान ने ऋतिक रोशन की वॉर को पछाड़ दिया है। फिल्म वॉर भी यशराज बैनर की ही थी, जिसने एडवांस बुकिंग से काफी अच्छी कमाई की थी।
यह भी पढ़े – पठान रिलीज से पहले बैकफुट पर आया बजरंग दल कहा- अब नहीं करेंगे विरोध, जिसे देखनी हो वो जाए वहीं अब खबर है कि पठान 24 जनवरी के दिन केजीएफ 2 को एडवांस बुकिंग से हुई कमाई के मामले में पछाड़ सकती है। आकड़ों की मानें तो केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन के 5.15 लाख और बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन की 6.50 लाख टिकिट बिकी थे। अब पठान का मुकाबला इन दो फिल्मों से है।
दरअसल, तरण आदर्श ने बताया कि अब एडवांस बुकिंग मामले में पठान की टक्कर साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 और प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 से है। इन दोनों ही फिल्मों के हिंदी वर्जन के अच्छे खासे टिकिट बीके थे। गौरतलब है कि शाहरुख खान करीब 5 साल बाद फिल्म पठान से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म का सिर्फ एसआरके ही नहीं बल्कि फैन्स भी इंतजार कर रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ट्रेंड बदल सकती है।