हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग के लिए इस समय कश्मीर में हैं। इसके अलावा एक्टर की मैनेजर पूजा ददलानी ने भी कश्मीर की खूबसूरत वादियों की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। इस तस्वीर ने शाहरुख के कश्मीर में होने की बात की पुष्टि कर दी है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान काफी अलग लुक में नजर आ रहे हैं। वीडियो में किंग खान को कश्मीर के गुलमर्ग में एक होटल की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कई अन्य लोग भी शाह रुख के साथ वीडियो में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े – ‘नो नेकलाइन’ वाले बयान के बाद पलक तिवारी से नाराज हैं सलमान खान, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा! गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ में एक्ट्रेस तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी और सतीश शाह मेन रोल में दिखाई देंगे। शाहरुख की यह मच अवेटेड फिल्म इस साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वे एटली की फिल्म ‘जवान’ में दिखाई देंगे। जबकि सलामन खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में किंग खान कैमियो करते दिखाई देंगे।