मनोरंजन

पठान को पहले दिन तोड़ना होगा इन बड़ी ओपनर्स फिल्मों का रिकॉर्ड, तब मिलेगा हिट का टैग

Pathaan Advance Booking : शाहरुख़ खान की फिल्म ‘पठान’ का सोशल मीडिया पर बज़ बना हुआ है। इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या यह हिंदी बॉक्स ऑफिस की 10 सबसे बड़ी ओपनर्स का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी…

Jan 21, 2023 / 02:12 pm

Jyoti Singh

Pathaan will have to break record of these big openers movies

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) रिलीज होने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। विदेशों में एडवांस बुकिंग में छप्पर फाड़ कमाई करने के बाद पठान भारत में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। पिछले 36 घंटे के भीतर फिल्म ने 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पठान पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस करीब 39-41 करोड़ रुपए से ओपनिंग करेगी। अगर ऐसा हुआ तो शाहरुख की यह फिल्म उनके करियर की दूसरी बड़ी ओपनर साबित होगी। लेकिन आपको बता दें कि हिंदी बॉक्स ऑफिस अब तक रिलीज हुई सभी फिल्में टॉप 5 में भी नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में पठान को इन 10 फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन रिकॉर्ड ब्रेक करना होगा।
https://twitter.com/hashtag/PathaanTrailer?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
‘ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा’

बता दें कि लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है पिछले साल 2022 में रिलीज हुई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा’ का। यह फिल्म लिस्ट में दसवें नंबर पर है, जिसने पहले दिन रिलीज होते ही लगभग 36 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था।
‘धूम 3’

हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली साल 2013 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ नौवें नंबर पर आती है। इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 36.22 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म का डायरेक्शन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था।
‘सुल्तान’

इसके बाद नाम आता है सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुल्तान’ का। यह फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली लिस्ट में 8वीं फिल्म है, जो 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन लगभग 36.54 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था।
‘प्रेम रतन धन पायो’

सुल्तान के बाद ही सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ लिस्ट में 7वें नंबर पर है। इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 40.35 करोड़ रुपए कमाए थे। लंबे समय के बाद सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी।
‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’

तेलुगु फिल्म ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ (हिंदी वर्जन) हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 6ठी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है। 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 41 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म में प्रभास और राणा दग्गुबती की मुख्य भूमिका थी।
‘भारत’

सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘भारत’ अब तक की 5वीं सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म है। 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया था और पहले दिन इसकी कमाई लगभग 42.30 करोड़ रुपए रही थी।
‘हैप्पी न्यू ईयर’

इसके बाद नाम आता है शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण सहित मल्टी स्टारर फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का। यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी। जिसका निर्देशन फराह खान ने किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 44.97 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी।
‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां’

फिर नंबर आता है विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां’ का जिसने पहले दिन लगभग 52.25 करोड़ रुपए कमाकर तीसरी सबसे बड़ी ओपनर का टैग हासिल किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान मुख्य भूमिका में थे और यह 2018 में रिलीज हुई थी।
‘वॉर’

दूसरे नंबर पर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘वॉर’ है, जिसने पहले दिन लगभग 53.35 करोड़ रुपए कमाए थे। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन वाली यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी।
‘केजीएफ चैप्टर 2’

यश स्टारर कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (हिंदी वर्जन) हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इसने लगभग 53.95 करोड़ रुपए कमाए थे।

Hindi News / Entertainment / पठान को पहले दिन तोड़ना होगा इन बड़ी ओपनर्स फिल्मों का रिकॉर्ड, तब मिलेगा हिट का टैग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.