दरअसल, फैंस की भारी डिमांड के चलते मेकर्स ने ‘पठान’ के मॉर्निंग शोज को लेकर फैसला किया है। ये तो आ जानते ही होंगे कि हिंदी फिल्में आमतौर पर सुबह 8 बजे से पहले थिएटर में बहुत कम ही लगती हैं। लेकिन पठान के मामले में ऐसा नहीं होगा। खबर है कि मेकर्स ने ‘पठान’ के पहले दिन के शो (Pathaan First Day Show) को सुबह 6 बजे से शुरू करने का फैसला किया है। यानी पठान का पहला शो सुबह 6 बजे से ही चालू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े – यूं ही नहीं बॉलीवुड के किंग हैं शाहरुख खान, उनकी पठान ने एडवांस बुकिंग में ही रचा नया इतिहास जाहिर है कि शाहरुख खान की ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगू और तमिल में भी रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में पठान का पहला शो सीजीवी 4डीएक्स 2डी, आईमैक्स 2डी, पीवीआर पी, डी-बॉक्स 2डी और सीजीआर आईसीई 2डी जैसे फॉर्मेट में दिखाया जाएगा। बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे का शो लोगों की मांग पर रखा गया है।
मेकर्स का यह फैसला फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। ऐसा इसलिए भी क्योंकि यशराज फिल्म्स शाहरुख खान की बॉक्स ऑफिस पर वापसी को एकदम धमाकेदार बनाना चाह रहा है। जिसके चलते ये सब फैसले लिए जा रहा है। गौरतलब है कि फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी मुख्य भूमिका में हैं।