मनोरंजन

शाहरुख खान की ‘जवान’ की रिलीज डेट टली! फैंस को करना होगा इंतजार

Jawan Release Date Delay : ‘पठान’ के बाद शाहरुख खान के फैंस उनकी अगली फिल्म ‘जवान’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन फिल्म की नई अपडेट से फैंस निराश हो सकते हैं। खबर है कि जवान की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब यह फिल्म 2 जून को रिलीज नहीं होगी।

Feb 18, 2023 / 04:31 pm

Jyoti Singh

Shahrukh Khan Film : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) तो सुपरहिट हो गई है। अब वह दूसरी हिट देने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं। खबर है कि वह पिछले कई दिनों से अपनी दूसरी फिल्म ‘जवान’ (Jawan) की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। फिल्म का 80 प्रतिशत शूट कंपलीट हो चुका है। वहीं फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, फैंस निराश हो सकते हैं। खबर है कि किंग खान की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। जिसके बाद इसे आगे बढ़ा दिया गया है।

https://twitter.com/bunnyAmnansh/status/1626898827914678274?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ (Jawan Release Date) पहले 2 जून 2023 को रिलीज होने वाली थी। जिसे अब टाल दिया गया है। दरअसल, एक फिल्म क्रिटिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए यह जानकारी शेयर की है। उन्होंने ‘जवान’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, ‘फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को रिलीज नहीं होगी। फिल्म किसी अन्य तारीख को रिलीज होगी।’
जाहिर है कि ‘पठान’ (Pathaan Box Office Collection) रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। वहीं इसमें शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी को देखकर फैंस भी उनकी नई फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ऐसे में फिल्म की डेट को आगे बढ़ा देना फैंस के लिए काफी निराशाजनक हो गया है। हालांकि अब तक नई रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े – जवान में डबल रोल से धमाका करेंगे शाहरुख खान, ताबड़तोड़ एक्शन से लूट लेंगे महफिल

इस बीच ‘जवान’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘शायद दशहरा का मौका इस फिल्म की रिलीज के लिए ज्यादा अच्छा रहेगा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अरे यार! ऐसा क्या हुआ कि रिलीज डेट बदल दी।’ एक यूजर ने लिखा, ‘जून में नहीं तो अप्रैल में कर दो रिलीज।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘जब भी ये फिल्म रिलीज होगी, कुछ चमत्कार ही करेगी। एटली पर हमें पूरा भरोसा है।’
गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ एक पैन इंडिया फिल्म होगी और कई भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म में काफी समय के बाद फिल्म में शाहरुख को डबल रोल वाले अवतार में देखना एक अलग अनुभव होने वाला है। हालांकि पठान में भी शाहरुख खान ने काफी अलग तरह का एक्शन किया है जो कि उनके हिसाब से कुछ नया था। शाहरुख खान इस फिल्म के अलावा ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर बिजी हैं और इसको राजकुमार हिरानी निर्देशित कर रहे हैं।

यह भी पढ़े – पठान बनी 500 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म, 22वें दिन शाहरुख खान ने किया धमाका

Hindi News / Entertainment / शाहरुख खान की ‘जवान’ की रिलीज डेट टली! फैंस को करना होगा इंतजार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.