ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की ओर से हाल ही में जानकारी दी गई है, जिसमें बताया गया है कि पठान की एडवांस बुकिंग काफी शानदार तरीके से चल रही है। यही वजह है कि फिल्म दो बड़ी फिल्मों के कल्ब में एंट्री ले चुकी है। जिन्होंने पिछले साल सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग की थी।
यह भी पढ़े – पठान के साथ रिलीज होगा सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर बता दें कि साउथ के सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) पिछले साल रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज से पहले ही रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग मिली थी। फिल्म केजीएफ 2 ने एडवांस के तौर पर कोरोना महामारी के बाद नेशनल चेन में सबसे ज्यादा 5.15 लाख टिकटों की बुकिंग की थी। आंकड़ों की जानकारी खुद ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी।
हालांकि हिंदी फिल्मों की बात की जाए तो कोविड महामारी के बाद ए़डवांस बुकिंग में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmāstra) ने यह बाजी मारी थी। ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज से पहले ही नेशनल चेन में 3.02 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग की गई थी। जिसका फायदा साफ तौर पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में देखा गया था।
वहीं बात करें शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की तो भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चकी है। तब से लेकर अब तक शाहरुख की इस अपकमिंग फिल्म की टिकटें ताबड़तोड़ बिक रहीं हैं। फिल्म को लेकर लोगों में बज बना हुआ है। तरण आदर्श के आकड़ों के मुताबिक, नेशनल चैन रिलीज से तीन दिन पहले अब तक ‘पठान’ की 2.65 लाख टिकटें एडवांस में बुक की जा चुकी है। जबकि फिल्म के पास 2 दिन का वक्त और बचा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा कि फिल्म ब्रह्मास्त्र और केजीएफ 2 को पीछे छोड़ देगी।