scriptShaakuntalam : समांथा की फिल्म ने रिलीज से पहले मचाया तहलका, ट्विटर पर दिखा ‘शाकुंतलम’ का जबरदस्त क्रेज | Shaakuntalam Twitter Review Samantha Ruth Prabhu mythology movie Shaakuntalam would blockbuster say netizens | Patrika News
मनोरंजन

Shaakuntalam : समांथा की फिल्म ने रिलीज से पहले मचाया तहलका, ट्विटर पर दिखा ‘शाकुंतलम’ का जबरदस्त क्रेज

Shaakuntalam Twitter Review : साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम’ 14 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है। लेकिन इससे पहले ही दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। लोग ट्विटर पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

Apr 12, 2023 / 06:07 pm

Jyoti Singh

shaakuntalam_twitter_review_samantha_ruth_prabhu_mythology_movie_shaakuntalam_would_blockbuster_say_netizens.png
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शाकुंतलम’ (Shaakuntalam) 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिसके लिए फैंस में काफी बज बना हुआ है। माइथॉलोजिकल पर आधारित इस फिल्म में समांथा के अपोजिट एक्टर देव मोहन दिखाई देंगे। ‘शाकुंतलम’ की रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म का एक स्पेशल प्रीमियर रखा था, जिसे देखने के बाद से ही लोगों ने अपनी राय लोगों से साझा करनी शुरू कर दी है। इस बीच ट्विटर पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम’ का दर्शकों को काफी लंबे वक्त से इंतजार है। ऐसे में स्पेशल प्रीमियर में इसे देखने के बाद ट्विटर पर फिल्म ‘शाकुंतलम’ की खासा चर्चा हो रही है। जिसके मुताबिक दर्शकों को ये फिल्म काफी अच्छी लगी।
इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘शानदार बात फिल्म की स्टारकास्ट है। उनकी परफॉर्मेंस, करिज्मा और जैसे वो दिखते हैं। दुष्यंत यानी देव मोहन से शुरू करते हैं। उन्होंने क्या शानदार काम किया है। ऐसा लगा ही नहीं कि हम उन्हें पहली बार देख रहे हैं।’ लोगों ने फिल्म के जरिए अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा की शानदार परफॉर्मेंस की भी तारीफ की है।
यह भी पढ़े – NTR 30 के बाद जाह्नवी कपूर के हाथ लगी साउथ की एक और फिल्म, इस सुपरस्टार संग करेंगी रोमांस

https://twitter.com/hashtag/Shaakuntalam?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/ShaakuntalamIn3D?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/AlluArha?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/Shaakuntalam?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/Gunasekhar1?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि गुना शेखर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शाकुंतलम’ में अल्लू अर्जुन की 4 साल की बेटी अल्लू अरहा का भी डेब्यू हुआ है। फिल्म में अल्लू अरहा बेबी भरत का किरदार निभाती दिखी हैं। बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु स्टारर फिल्म ‘शाकुंतलम’ 14 अप्रैल को देशभर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज किया जा रहा है।

Hindi News / Entertainment / Shaakuntalam : समांथा की फिल्म ने रिलीज से पहले मचाया तहलका, ट्विटर पर दिखा ‘शाकुंतलम’ का जबरदस्त क्रेज

ट्रेंडिंग वीडियो