बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम’ का दर्शकों को काफी लंबे वक्त से इंतजार है। ऐसे में स्पेशल प्रीमियर में इसे देखने के बाद ट्विटर पर फिल्म ‘शाकुंतलम’ की खासा चर्चा हो रही है। जिसके मुताबिक दर्शकों को ये फिल्म काफी अच्छी लगी।
इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘शानदार बात फिल्म की स्टारकास्ट है। उनकी परफॉर्मेंस, करिज्मा और जैसे वो दिखते हैं। दुष्यंत यानी देव मोहन से शुरू करते हैं। उन्होंने क्या शानदार काम किया है। ऐसा लगा ही नहीं कि हम उन्हें पहली बार देख रहे हैं।’ लोगों ने फिल्म के जरिए अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा की शानदार परफॉर्मेंस की भी तारीफ की है।
यह भी पढ़े –
NTR 30 के बाद जाह्नवी कपूर के हाथ लगी साउथ की एक और फिल्म, इस सुपरस्टार संग करेंगी रोमांस गौरतलब है कि गुना शेखर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शाकुंतलम’ में अल्लू अर्जुन की 4 साल की बेटी अल्लू अरहा का भी डेब्यू हुआ है। फिल्म में अल्लू अरहा बेबी भरत का किरदार निभाती दिखी हैं। बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु स्टारर फिल्म ‘शाकुंतलम’ 14 अप्रैल को देशभर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज किया जा रहा है।