सीमा बोलीं- “अब मैं भारत की शरण में हूं”
एक टीवी शो के दौरान सीमा के पति ने कहा कि यह भारत जा सकती है तो क्या ये पाकिस्तान के किसी कोर्ट में जाकर मुझे तलाक देने की अर्जी नहीं दे सकती थी? इस पर सीमा ने कहा, “आपके यहां इसको लेकर गलत रिवाज है। मैं ऐसा करती तो शायद जिंदा ना बचती।” टीवी पर भी सीमा ने अपने पति को तलाक दे दिया और कहा कि अब मैं भारत की शरण में हूं।
एक टीवी शो के दौरान सीमा के पति ने कहा कि यह भारत जा सकती है तो क्या ये पाकिस्तान के किसी कोर्ट में जाकर मुझे तलाक देने की अर्जी नहीं दे सकती थी? इस पर सीमा ने कहा, “आपके यहां इसको लेकर गलत रिवाज है। मैं ऐसा करती तो शायद जिंदा ना बचती।” टीवी पर भी सीमा ने अपने पति को तलाक दे दिया और कहा कि अब मैं भारत की शरण में हूं।
लाइव टीवी पर पति को दिया तलाक!
गुलाम हैदर और सीमा हैदर एक साथ एक निजी चैनल की डिबेट में शामिल हुए थे। इस दौरान सीमा हैर ने कहा, मैं तुम्हें छोड़ चुकी हूं, नहीं मानते तो अब कहती हूं कि “मैं तुम्हें तलाक देती हूं, तलाक देती हूं, तलाक देती हूं। तुम मेरी जान छोड़ दो, अपनी जिंदगी में खुश रहो।” इस पर गुलाम हैदर ने कहा कि ऐसे तलाक मायने नहीं रखते हैं।
गुलाम हैदर और सीमा हैदर एक साथ एक निजी चैनल की डिबेट में शामिल हुए थे। इस दौरान सीमा हैर ने कहा, मैं तुम्हें छोड़ चुकी हूं, नहीं मानते तो अब कहती हूं कि “मैं तुम्हें तलाक देती हूं, तलाक देती हूं, तलाक देती हूं। तुम मेरी जान छोड़ दो, अपनी जिंदगी में खुश रहो।” इस पर गुलाम हैदर ने कहा कि ऐसे तलाक मायने नहीं रखते हैं।
सीमा हैदर और गुलाम हैदर के बीच काफी हुई बहस
तलाक पर फिर सीमा ने जवाब देते हुए कहा, “क्यों मायने नहीं रखते, तुम्हारी तलाक मानी जा सकती है और मेरी नहीं, क्यों? ये पाकिस्तान नहीं है ये भारत है। मैं इस समय भारत की शरण में हूं, मेरे साथ कुछ गलत नहीं होगा। तुम्हारी सुनी जाएगी तो हमारी भी सुनी जाएगी।”
तलाक पर फिर सीमा ने जवाब देते हुए कहा, “क्यों मायने नहीं रखते, तुम्हारी तलाक मानी जा सकती है और मेरी नहीं, क्यों? ये पाकिस्तान नहीं है ये भारत है। मैं इस समय भारत की शरण में हूं, मेरे साथ कुछ गलत नहीं होगा। तुम्हारी सुनी जाएगी तो हमारी भी सुनी जाएगी।”
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुलाम हैदर ने बड़ा खुलासा किया है कि सीमा का चाचा और भाई पाकिस्तान आर्मा में हैं। गुलाम ने कहा कि सीमा कभी अकेले बाजार तक नहीं जा पाती थी, लेकिन भारत कैसे पहुंच गई। सीमा हैदर ने आरोप लगाया था कि गुलाम हैदर उसके साथ मारपीट करता था लेकिन गुलाम हैदर ने इन सभी आरोपों को झूठ बताया है।
PUBG गेमिंग ऐप से मिले थे दोनों
जानकारी के लिए बता दें कि सीमा हैदर ने गेमिंग ऐप PUBG मोबाइल पर ग्रेटर नोएडा के एक व्यक्ति सचिन के संपर्क में आई थी। बाद में दोनों एक दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद सीमा दुबई के रास्ते नेपाल पहुंची और नेपाल होते हुए अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन के पास ग्रेटर नोएडा पहुंची। क्योंकि ग्रेटर नोएडा में उसका प्रेमी रहता है जहां दोनों साथ रहने लगे।
जानकारी के लिए बता दें कि सीमा हैदर ने गेमिंग ऐप PUBG मोबाइल पर ग्रेटर नोएडा के एक व्यक्ति सचिन के संपर्क में आई थी। बाद में दोनों एक दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद सीमा दुबई के रास्ते नेपाल पहुंची और नेपाल होते हुए अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन के पास ग्रेटर नोएडा पहुंची। क्योंकि ग्रेटर नोएडा में उसका प्रेमी रहता है जहां दोनों साथ रहने लगे।