scriptआखिरी ट्वीट में रंगीले नजर आये सतीश कौशिक, जावेद अख्तर की होली पार्टी से शेयर की थी फोटोज | Patrika News
मनोरंजन

आखिरी ट्वीट में रंगीले नजर आये सतीश कौशिक, जावेद अख्तर की होली पार्टी से शेयर की थी फोटोज

Actor Satish Kaushik’s last few tweets : अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक के देहांत की खबर उनके मित्र अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर गुरुवार सुबह शेयर की। कौशिक ने अपने आखिरी पोस्ट ट्विटर पोस्ट पर होली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें साझा की थी। हाल ही में फिल्म जगत के अपने दोस्तों के साथ होली के अवसर पर जश्न मनाते हुए कौशिक ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर कीं।

Mar 09, 2023 / 09:20 am

namita kalla

satsihricha999.jpg
1/4

लिरिसिस्ट जावेद अख्तर और उनकी पत्नी-अभिनेत्री शबाना आजमी की होली पार्टी में नजर आये थे एक्टर सतीश कौशिक। कौशिक ने उसी सेलिब्रेशन से सोशल मीडिया पर शेयर की थी अपनी फोटोज। वे होली के रंगों में रंगे हुए एक्टर्स एंड कपल अली फज़ल- ऋचा चड्ढा के साथ सेल्फी लेते दिखे।

satishjaved123.jpg
2/4

जावेद अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी द्वारा आयोजित होली पार्टी में कौशिक ने होस्ट जावेद के साथ भी क्लिक करवाई फोटोज।

anupam1112.jpg
3/4

इधर मार्च 7 को अपने जन्मदिन पर वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने स्विमिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था । खेर ने लिखा 'आने वाले हर साल में मैं कुछ नया करना चाहूँगा।नये Horizons ढूँढने की कोशिश करूँगा।क्योंकि मैं जानता हूँ कि #कुछभीहोसकताहै! मुझे तैरना बिलकुल नहीं आता था।अभी भी नहीं आता।पर मैंने कोशिश शुरू कर दी! शायद आप भी प्रोत्साहित हो जायें कुछ नया करने के लिए! 💪 Thank you for all your love and blessings all these years. चलो! Wish me now!! जय हो!'

satishkaushik12_1.jpg
4/4

सतीश कौशिक ने अनुपम के जन्मदिन पर उनकी सराहना करते हुए सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल पर लिखा था , ''के' साब तुम अब पानी में तैरना सीख रहे होगे लेकिन तुम जीवन में स्वर्ण पदक विजेता तैराक रहे हो। फ्रंट स्ट्रोक, बैकस्ट्रोक, ड्राइविंग, फ्लोटिंग की अपनी बेहतरीन तकनीक के साथ, फ्लोटिंग ने गरिमा, शक्ति, उत्साह के साथ जीवन गुजारा है और युवा और युवा होते रहे हो । आपको जन्मदिन की बधाई।'

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / आखिरी ट्वीट में रंगीले नजर आये सतीश कौशिक, जावेद अख्तर की होली पार्टी से शेयर की थी फोटोज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.