फराह खान अली राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लगातार प्रतिक्रियाएं दे रही हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर को देखें तो बीजेपी सरकार पर उनका गुस्सा साफ नजर आता है। हाल ही में फराह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर के एक बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रज्ञा का बयान था कि बाबरी मस्जिद का ढांचा ढहाने के समय वे भी वहां थी। जब राम मंदिर बनेगा तब निर्माण कार्य में जाकर वह मदद करेंगी।
प्रज्ञा के इस बयान पर फराह ने आक्रामक ट्विट किया। उन्होंने कहा, ‘तुम्हारी गंदी सोच को लेकर राम का नाम बदनाम ना करें। तुम जैसी ने Hindu धर्म का नाम बर्बाद किया हैं जैसे ओसामा बिन लादिन्न और हाफ़िज़ सएड ने इस्लाम का नाम बर्बाद किया। धर्म भेद भाव रखना नहीं सिखाता हैं। तुम जैसे लोग नफ़रत फैलाते हैं। हमारे देश को तुम जैसे तोड़ना चाहतें हो।’ हालांकि फराह के इस बयान पर लोगों को पसंद नहीं आया। उनके इस ट्विट पर काफी आपत्तिजनक भाषा वाले जवाब दिए गए।
आपको बता दें कि संजय खान की बेटी फराह ने बॉलीवुड की तरफ रूख नहीं किया। फराह ने अपना करियर ज्वैलरी उद्योग में बनाया। हालांकि फराह बेबाकी से अपनी राय सोशल मीडिया पर रखती हैं।