मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान अपने भाई अरबाज खान के शो ‘पिंच 2’ में बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। इस दौरान शो में अरबाज ने सलमान खान से उनसे जुड़े कई सवाल पूछे थे। हालांकि एक्टर ने भी सभी सवालों का जवाब दिया था। इसी दौरान अरबाज ने सलमान को तीन ऑप्शन दिए थे और उनसे पूछा था कि वो इन तीनों में किसे इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते हैं। अरबाज ने ऑप्शन में कैटरीना कैफ, संगीता बिजलानी और अथिया शेट्टी का नाम लिया था।
यह भी पढ़े – अब OTT पर पूरी दुनिया देखेगी हंसिका मोटवानी-सोहेल कथुरिया की वेडिंग, जानें कब होगी रिलीज इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान पहले तो थोड़ा कंफ्यूज हो गए इसके बाद उन्होंने संगीता बिजलानी का नाम लिया। हालांकि वो संगीता को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते, जिस कारण उनका ये जवाब गलत साबीत हो जाता है। आगे फिर सलमान अथिया शेट्टी के नाम का ऑप्शन चूज करते हैं, जो कि सही जवाब था।
हालांकि सलमान खान ने सही जवाब देने के साथ ही कैमरे के सामने अथिया शेट्टी से उन्हें फॉलो ना करने को लेकर माफी भी मांगी थी। सलमान ने कहा कि ‘अथिया मुझे माफ कर देना, मैं तुम्हें आज ही फॉलो करता हूं।’ बता दें, अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी भी बॉलीवुड के एक बड़े एक्टर हैं। उन्होंने भी अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। वहीं सलमान खान और सुनील शेट्टी दोनों एक दूसरे के बेहद करीबी और काफी अच्छे दोस्त हैं।