मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ साल 2024 में फ्लोर पर जाएगी। क्योंकि उससे पहले साल 2023 में ऋतिक रोशन की ‘वाॅर 2’ (War 2) पाइपलाइन में है। इस बीच सलमान और शाहरुख की फिल्म के बजट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक, बताया जा रहा है कि मेकर्स ने ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के लिए काफी बड़ा बजट सेट किया है।
यह भी पढ़े – रणबीर कपूर ने फैशन सेंस पर किया कमेंट तो भड़कीं उर्फी जावेद बोलीं- उनकी औकात क्या है, वो भाड़ में… बता दें कि स्पाई यूनिवर्स की टाइगर और पठान के लिए करोड़ों का बजट तैयार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्र से मिली जानकारी के हवाले से बताया गया कि आदित्य चोपड़ा और उनकी टीम ने फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के लिए 300 करोड़ रुपये का बजट लॉक किया है। दिलचस्प बात ये है कि इस बजट में सलमान और शाहरुख की फीस शामिल नहीं है। दोनों सुरस्टार्स फिल्म की प्रॉफिट में हिस्सा लेते हैं।
गौरतलब है कि शाहरुख खान की ‘पठान’ ने दुनियाभर में 1050 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी था। दोनों सुपरस्टार्स को साथ देखकर फैंस भी काफी खुश हुए थे। बता दें कि स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ थी। जिसके बाद ‘टाइगर जिंदा है’ आई। तीसरी फिल्म ऋतिक रोशन और टाइगर श्राॅफ की ‘वाॅर’ थी। वहीं अब ‘टाइगर 3’ नवंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसी चर्चा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान कैमियो कर सकते हैं।