मनोरंजन

परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर सायरा ने की थी ‘कामसूत्र 3D’, मौत तक गुमनामी में जी जिदंगी

एक्ट्रेस की मौत के बाद ‘कामसूत्र 3D’ के डायरेक्टर रुपेश पॉल ने फिल्म से जुड़ी कई बाते शेयर की।

Apr 22, 2019 / 06:33 pm

Amit Singh

saira-khan-kamasutra-3d-movie-against-her-family-wish

पिछले शुक्रवार को विवादित फिल्म ‘कामसूत्र 3D’ की एक्ट्रेस सायरा खान (saira khan ) की कार्डियक अटैक से मौत हो गई। एक्ट्रेस की मौत के बाद ‘कामसूत्र 3D’ के डायरेक्टर रुपेश पॉल ने फिल्म से जुड़ी कई बाते शेयर की। निर्देशक ने बताया कि यह काफी दुखद है कि उनकी मौत पर इंडस्ट्री में किसी एक्टर ने दुख नहीं जताया है।

उन्होंने कहा, शर्लिन को र‍िप्लेस करने के बाद काफी विवाद हुआ जिसके चलते सायरा जिस पहचान की हकदार थीं वो ना पा सकीं। शर्लिन की जगह लेने के बाद सायरा ने बहुत ही मुश्किलों का सामना किया सायरा के लिए ये किरदार बेहद ही चुनौतीपूर्ण था। वो एक मुस्लिम परिवार से थीं, जो बहुत ज्यादा रूढ़ीवादी परिवार था।

इस वजह से सायरा को फिल्म में लेने में हमें सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन जब सायरा ने किरदार निभाया तो उन्होंने साबित भी कर दिया कि उनसे बेहतर ये किरदार कोई निभा भी नहीं सकता था।

Hindi News / Entertainment / परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर सायरा ने की थी ‘कामसूत्र 3D’, मौत तक गुमनामी में जी जिदंगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.