हाल ही में एनटीआर आर्ट्स के ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान भी नजर आ रहे हैं। जिससे यह साफ हो गया है कि फिल्म में सैफ की एंट्री भी हो गई है। कहा जा रहा है कि वे फिल्म में निगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे।
यह भी पढ़े – शहनाज गिल संग अफेयर की खबरों पर राघव जुयाल ने दी हिंट, बोले- ये सब चीजें लिंकअप है.. बीच में खबर ये भी आई थी कि ‘NTR 30’ में सैफ अली खान पहले निगेटिव किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन अब उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है। बता दें, इससे पहले संजय दत्त ने भी साउथ सिनेमा में कदम रखा और वो भी ‘केजीएफ 2’ में नेगेटिव रोल में नजर आए थे।
बता दें कि सैफ अली खान आखिरी बार ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि साउथ सिनेमा में वो क्या ‘NTR 30’ से जगह बनाने में कामयाबी हासिल करेंगे। इसके अलावा सैफ फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर भी खबरों में बने हुए हैं। फिल्म में वो लंकेश के किरदार में नजर आएंगे।