
नवाज के साथ दिए थे बोल्ड सीन
बता दें कि ‘सेक्रेड गेम्स’ में राजश्री ने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बोल्ड सीन्स दिए थे। उन्होंने बताया, ‘यह सब मेरे लिए काफी मुश्किल था। मुझे थोड़ा तो अंदाजा था कि लोग मेरे दिए गए बोल्ड सीन्स को व्हाट्सएप पर एक दूसरे को भेजेंगे। मैं काफी हद तक इन्हें नजरअंदाज भी कर रही थीं। लेकिन ये सीन्स एडल्ट साइट पर जाने लगे जिसकी वजह से मेरे प्रति लोगों की मानसिकता बदलने लगी और वो मुझे एडल्ट एक एडल्ट एक्ट्रेस समझने लगे।’ बता दें, राजश्री ने ‘सेक्रेड गेम्स’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी सुभद्रा गायटोंडे का किरदार निभाया था। इन दोनों के अलावा इस सीरीज में सैफ अली खान मुख्य किरदार में थे।

‘सेक्रेड गेम्स 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज
मंगलवार को ‘सेक्रेड गेम्स’ के सीजन 2 का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। (Sacred Games) पहले सीजन को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था जिसके बाद से सेक्रेड गेम्स के अगले सीजन की चर्चा हुई थी।

(Sacred Games2) का ट्रेलर देखकर साफ लग रहा है कि पहले सीजन की तरह इस बार भी वेब सीरीज में खूब खून खराबा होने वाला है। नेटफ्लिक्स ने ट्रेलर लॉन्च करते हुए बताया कि दूसरे सीजन का प्रीमियर 15 अगस्त को होगा।