scriptVideo: सीमा हैदर को पाकिस्तान भगा रहे सचिन! इस 23 सेकेंड के वीडियो ने मचा दी खलबली | Sachin Meena chasing Seema Haider away from Pakistan Know truth | Patrika News
मनोरंजन

Video: सीमा हैदर को पाकिस्तान भगा रहे सचिन! इस 23 सेकेंड के वीडियो ने मचा दी खलबली

Seema Haider And Sachin Meena Video: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई सीमा हैदर और सचिन का एक वीडियो तेज़ी से इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। जानिए क्या है सच्चाई…

Nov 24, 2023 / 05:38 pm

Adarsh Shivam

sachin_meena_chasing_seema_haider_away_from_pakistan_know_truth.jpg

सीमा हैदर और सचिन मीणा

Seema Haider And Sachin Meena Video: पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर हमेशा चर्चाओं में बनी रहती हैं। जब से वो पाकिस्तान छोड़कर भारत आईं हैं तब से वो सोशल मीडिया की स्टार बन गई हैं। इसी बीच सीमा और सचिन का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सचिन मीणा सीमा को भगाने की बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके वन मिलियन फॉलोवर्स हैं। उनके फैंस उनको फॉलो करते हैं और उनके नए वीडियो का इंतजार करते हैं।
जानिए सीमा सचिन का नया मामला
इसी बीच उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में सचिन सीमा से कहता है, “तुम्हें पाकिस्तान भगा दूं क्या?” इसपर जवाब देते हुए सीमा कहती है, “भगा रहे मुझे काम बता कर…,” इसपर सचिन मुस्कुराने लगता है और कहता है, अरे तुझे कैसे भगा सकता हूं, तुझे तो मैंने पाकिस्तान से भगा कर ले आया हूं।” फिर सीमा कहती है, “अच्छा अच्छा।” इसके बाद दोनों अपने फैंस से बात करने लगते हैं।
सीमा का ये 23 सकेंड वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो पर अबतक 4 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। वहीं लाइक की बात करें तो 16 हजार के करीब लाइक आएं हैं और 4 हजार लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है। सीमा हैदर और सचिन मीणा की मुलाकात पबजी गेम के दौरान ऑनलाइन 2019 में हुई थी।
यहां देखिए सीमा सचिन कि वीडियो


https://www.dailymotion.com/embed/video/x8px2rq

जमानत पर बाहर है सीमा
इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। दोनों की दोस्ती हो गई। बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा तो सीमा और सचिन एक-दूसरे के करीब आ गए। दोनों ने मुलाकात का फैसला लिया। नेपाल के काठमांडु में दोनों की मुलाकात हुई। इस मुलाकात में दोनों ने साथ रहने का फैसला लिया। मई माह में पाकिस्तान के करांची से यूएई होते हुए सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंच गई। बाद में उसकी पहचान उजागर होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। अभी वह जमानत पर बाहर है।

Hindi News / Entertainment / Video: सीमा हैदर को पाकिस्तान भगा रहे सचिन! इस 23 सेकेंड के वीडियो ने मचा दी खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो