बता दें कि दुनिया की लोकप्रिय वैरिटी पत्रिका द्वारा घोषित 2023 ऑस्कर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता भविष्यवाणी सूची (Oscar Best Actor Prediction List) को हाल ही में जारी किया गया है। इस लिस्ट में विल स्मिथ (Will Smith), ह्यूग जैकमैन (Hugh Jackma) और ऑस्टिन बटलर (Austin Butler) जैसे कई बेहतरीन बड़े स्टार्स के नाम शामिल हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि इस लिस्ट में किसी इंडियन एक्टर का नाम शामिल किया गया है। जूनियर एनटीआर (Jr NTR RRR) ऑस्कर के लिए पत्रिका के टॉप 10 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की भविष्यवाणियों में शामिल होने वाले पहले भारतीय अभिनेता बन गए हैं।
यह भी पढ़े –
अक्षय कुमार के बेटे आरव को एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ने रोका, सामने आया बड़ा कारण इसके अलावा ऑस्कर की प्रीडिक्शन लिस्ट में साउथ के फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli)को बेस्ट डायरेक्टर (Best director) के तौर पर शामिल किया गया है। ऐसा होना भारत के लिए अपने आप में गर्व की बात है। जब से यह खबर सामने आई है, उसके बाद से ही एनटीआर और राजामौली के फैंस जश्न मना रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर दोनों को बधाई भी दे रहे हैं।
गौरतलब है कि फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) को पहले ही अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों (international film festivals) में कई श्रेणियों में पुरस्कार मिल चुके हैं। ऐसी चर्चा है कि यह फिल्म इस साल ऑस्कर में शामिल हो सकती है। दरअसल, ऑस्कर को हॉलीवुड में सबसे प्रतिष्ठित कलात्मक पुरस्कारों (Most prestigious artistic awards) के रूप में जाना जाता है। इस साल का ऑस्कर 12 मार्च, 2023 को डॉल्बी थिएटर से एबीसी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। बता दें एसएस राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर लॉस एंजिल्स में 11 जनवरी को होने वाले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह (Golden Globe Awards ceremony) में शामिल होंगे।