मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए कहा कि मैं ऑनेस्ट और ऑथेंटिक हूं और अगल लोग मुझसे मेरे प्राइवेट जीवन के बारे में पूछते हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं दिखती है, लेकिन मुद्दा यह है कि वे काम जैसे अहम चीजों की बजाय उस पर फोकर करते हैं। मुझे अपने प्राइवेट लाइफ के बारे में बात करने में कोई झिझक नहीं, लेकिन मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने काम को हाइलाइट करना पसंद करूंगी। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी लव लाइफ के बारे में इनकार करते हैं या बात नहीं करते हैं लेकिन यह भी ठीक है। हमें उनकी निजता का सम्मान करने की जरूरत है।
यह भी पढ़े – समुंदर किनारे एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग गुपचुप एन्जॉय कर रहीं जाहन्वी कपूर! क्या हो गया पैचअप? एक्ट्रेस ने आगे कहा कि सोशल मीडिया और पैपराजी कल्चर कलाकारों की निजी और पेशेवर जिंदगी तक पहुंच गई है। उन्होंने गोपनीयता भंग करने के लिए इंटरनेट को दोषी ठहराया। नरगिस ने कहा कि हम आमतौर पर क्या देखते हैं। इंटरनेट ने निजता की परिभाषा को विकृत कर दिया है। ऐसा लगता है कि हम करीब न्यूड हैं। मुझे कभी-कभी यह सोचकर गुस्सा आता है कि लोग इस बात की परवाह क्यों करते हैं कि मैं किसे डेट कर रही हूं? लेकिन मैं इसके बारे में अच्छा बनने की कोशिश करती हूं।
गौरतलब है कि नरगिस फाखरी फिल्म ‘रॉकस्टार’ में रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) के साथ दिखाई दी थीं। इस फिल्म के बाद वे लाखों दिलों पर राज करने लगी थीं। इसके बाद वो कई मूवी में नजर आए लेकिन वो जलवा नहीं बिखेर पाई जो ‘रॉकस्टार’ने कर दिखाया था। नरगिस रॉकस्टार के अलावा मद्रास कैफे, फटा पोस्टर निकला हीरो, मैं तेरा हीरो जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं।