एक शो के दौरान नीतू कपूर ने अपनी और ऋषि कपूर की शादी का अनसुना किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि शादी का आयोजन राजकपूर के चैंबूर स्थित आरके हाउस में हो रहा था। बेहद भव्य और बड़े स्केल पर हो रही इस शादी में पांच हजार से ज्यादा लोग बतौर गेस्ट पहुंचे थे। नीतू ने बताया कि शादी में अचानक इतनी भीड़ को देखकर ऋषि कपूर घोड़ी चढ़ने से पहले ही बेहोश हो गए थे। इतना ही नहीं नीतू खुद भारी भरकम लहंगे के चलते शादी में बेहोश हो गईं थीं।
यह भी पढ़े – अजय देवगन की भोला से तब्बू का फर्स्ट लुक आउट, खाकी वर्दी में एक्ट्रेस का दिखा भौकाली अवतार एक्ट्रेस ने अपनी शादी के और भी इंट्रेस्टिंग किस्से शेयर किए। उन्होंने बताया कि उनकी शादी उस साल की ग्रैंड वेडिंग में से एक थी। शादी में काफी ज्यादा मेहमानों ने शिरकत की थी। जिसे देखने के बाद ऋषि घबरा गए थे, ऐसे में शांत रहने के लिए उन्होंने ब्रांडी पीना शुरू कर दी। यहां तक कि फेरों के दौरान भी दोनों नशे में थे।
नीतू ने बात को आगे बताया कि उनकी शादी में जेबकतरे भी आ आए थे। नीतू ने कहा कि वे सूट पहनकर आए थे, शादी में इतने गेस्ट थे कि किसी को भी उनके जेबकतरे होने की भनक नहीं लगीं। सबको लगा कि वे मेहमान हैं। उन्होंने शादी में एक्ट्रेस को गिफ्ट भी दिया था, जिसके अंदर चप्पल और पत्थर भरे थे। गिफ्ट का बॉक्स खोलने के बाद नीतू को काफी अजीब लगा था।