scriptWATCH: आंखें-2 ट्रेलर लांच पार्टी के दौरान वॉरड्रोब मालफंक्शन, डेब्यू कर रही एक्ट्रेस रेगिना के साथ हुआ ‘हादसा’ | Regina Cassandra Wardrobe Malfunction At Aankhen 2 Trailer Launch | Patrika News
मनोरंजन

WATCH: आंखें-2 ट्रेलर लांच पार्टी के दौरान वॉरड्रोब मालफंक्शन, डेब्यू कर रही एक्ट्रेस रेगिना के साथ हुआ ‘हादसा’

फिल्म के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहीं रेगिना कसांद्रा इस बार वॉरड्रोब मालफंक्शन का शिकार हुई। रेगिना के साथ हुआ यह ‘हादसा’ वहां पहुंची मीडिया के कैमरों में कैद हो गया।

जांजगीर चंपाAug 20, 2016 / 03:29 pm

Nakul Devarshi

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब तक कई एक्ट्रेसेस वार्डड्रोब मालफंक्शन का शिकार हो चुकी हैं। इतने तरह के वाकये होने के बाद भी एक्ट्रेसेस के साथ इस तरह के हादसे थमने ले रहे हैं। वॉरड्रोब मालफंक्शन का ताज़ा मामला सामने आया अपकमिंग मूवी आंखें पार्ट 2 के ट्रेलर लांच पार्टी के दौरान। 
फिल्म के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहीं रेगिना कसांद्रा इस बार वॉरड्रोब मालफंक्शन का शिकार हुई। रेगिना के साथ हुआ यह ‘हादसा’ वहां पहुंची मीडिया के कैमरों में कैद हो गया। फिलहाल हर इस तरह के वीडियो की तरह ये वीडियो भी ज़बरदस्त तरह से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि आंखें फिल्म के सीक्वल में बिग बी अमिताभ बच्चन, अर्जुन रामपाल और अरशद वारसी मुख्य किरदारों में हैं।

Hindi News / Entertainment / WATCH: आंखें-2 ट्रेलर लांच पार्टी के दौरान वॉरड्रोब मालफंक्शन, डेब्यू कर रही एक्ट्रेस रेगिना के साथ हुआ ‘हादसा’

ट्रेंडिंग वीडियो